Shivraj Singh Chouhan News: विदिशा से लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद विदिशा संसदीय क्षेत्र के भेरुंदा में जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और उनकी पत्नी साधना चौहान शामिल हुईं. कार्तिकेय ने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा, हमारे नेता के सामने पूरी दिल्ली नतमस्तक है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़े नेताओं में हमारे नेता की गिनती की जाती है. शिवराज सिंह चौहन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता का आभार व्यक्त किया.
दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली
कार्तिकेय चौहान ने अपने संबोधन में कहा, 'दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली. 2023 के चुनाव में कई उंगलिया उठी. लोगों ने कहा कि सरकार बनाना मुश्किल है. लेकिन ऐसे विपक्षी और बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम प्रदेश की जनता ने किया. 2024 के चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. जो चौंकाने वाले थे. लेकिन परिणाम सामने आए और 8 लाख से ज्यादा वोटों से आपने जीत दिला दी.'' कार्तिकेय चौहान ने कहा, ''हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं. हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है. लेकिन मैं कहता हूं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे औरत के साथ उसकी क्षेत्र की जनता का भी हाथ होता है.''
हमारे नेता के सामने पूरी दिल्ली नतमस्तक
कार्तिकेय चौहान ने कहा कि, ''भारत में आप सभी ने एक गजब का संदेश देने का काम किया है. पहले हमारे नेता (शिवराज सिंह चौहान) मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली जाते थे. तब भी लोकप्रिय थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री नहीं रहे तो और भी लोकप्रिय हो गए हैं. इतनी प्रचंड जीत के बाद हमारे नेता के सामने तो पूरा दिल्ली नतमस्तक है. पूरी दिल्ली आज उनको पहचानती है. दिल्ली ही नहीं देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़े नेताओं में हमारे नेता की गिनती की जाती है. यह सब आप लोगों ने संभव करके दिखाया है.''
कांग्रेस के मीडिया एडवाइजर के.के. मिश्रा ने की तारीफ
वहीं, कार्तिकेय चौहान के बयान पर के.के. मिश्रा ने कहा कि " बेटे कार्तिकेय, मैं सदैव आपकी हिम्मत, साफ़गोई का क़ायल रहा हूं, बल्कि सार्वजनिक रूप से उसका इज़हार भी किया है. आज का वक्तव्य भी उम्दा है. ज़िंदा हैं तो उसका अहसास कराते रहना चाहिए, विजय सत्य की ही होती है. जीवन-मृत्यु, लाभ-हानि, यश-अपयश, राजयोग सब ईश्वर के हाथ है तो डर किससे और क्यों ?"
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की कृषि को चमकाने वाले नये कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्या होगा एजेंडा? |
शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया
कार्तिकेय चौहान ने बुधनी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आपने शिवराज सिंह को लाखों वोटों से जिताया है. आपने लगातार अपना आशीर्वाद अपने नेता को दिया है. बुधनी की जनता ने 6 बार शिवराज सिंह को विधायक बनाया है. वह एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ती है. मैं आपके चरणों में नमन करता हूं'. शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को संबोधित किया.