ETV Bharat / state

सीहोर के कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, जूडो में जीता कांस्य - Sehore Kapil Parmar Bronze Medal

कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है. जूडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. इस तरह पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 25 पहुंच गई है. कपिल मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं.

SEHORE KAPIL PARMAR BRONZE MEDAL
कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में जीता कांस्य पदक (twiter)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:53 AM IST

सीहोर: शहर के लाल कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में कमाल कर दिखाया है. पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराया और कांस्य जीतने में सफल रहे.

पैरा-जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय

कपिल परमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि वह भारत के पहले जूडोका हैं जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. कपिल ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किग्रा वर्ग में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.

भारत ने जीता 25वां मेडल

कपिल परमार के कांस्य पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि से भारत के पदकों की संख्या 25 हो गई है. जिसमें 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य शामिल हैं. भारत वर्तमान में पदक तालिका में 13वें स्थान पर है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

कपिल परमार के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने अपने एक्स अकाउंट से की गई एक पोस्ट में लिखा, 'एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वे पैरालंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'.

ये भी पढ़ें:

पानी पर उड़ान भरती चंबल की ये बेटियां, पैरालंपिक में परचम लहराने को तैयार पूजा और प्राची

मां नर्स, पिता मैकेनिक और बेटी ने पेरिस पैरालंपिक में गाड़ दिये झंडे, जबलपुर की छोरी का ब्रॉन्ज पर निशाना -

एशियाई खेल में जीत चुके हैं रजत

कपिल परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गए थे

सीहोर: शहर के लाल कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में कमाल कर दिखाया है. पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराया और कांस्य जीतने में सफल रहे.

पैरा-जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय

कपिल परमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि वह भारत के पहले जूडोका हैं जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. कपिल ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किग्रा वर्ग में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.

भारत ने जीता 25वां मेडल

कपिल परमार के कांस्य पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि से भारत के पदकों की संख्या 25 हो गई है. जिसमें 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य शामिल हैं. भारत वर्तमान में पदक तालिका में 13वें स्थान पर है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

कपिल परमार के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने अपने एक्स अकाउंट से की गई एक पोस्ट में लिखा, 'एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वे पैरालंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'.

ये भी पढ़ें:

पानी पर उड़ान भरती चंबल की ये बेटियां, पैरालंपिक में परचम लहराने को तैयार पूजा और प्राची

मां नर्स, पिता मैकेनिक और बेटी ने पेरिस पैरालंपिक में गाड़ दिये झंडे, जबलपुर की छोरी का ब्रॉन्ज पर निशाना -

एशियाई खेल में जीत चुके हैं रजत

कपिल परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गए थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.