दुर्ग : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने थे,जिनमें से दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत सात लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : दुर्ग जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने सैकड़ों जवानों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकला. मंगलवार को 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तैयारी की है. जिला निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने दुर्ग जिले की सीमाएं सील कर दी है.
गुंडा बदमाशों पर रखी जा रही है निगरानी :चुनाव से पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. हर इलाके में पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है. इस दौरान गुंडा और असामाजिक तत्वों पर निगरानी भी रखी जा रही है. पुलिस ने पूरे जिले भर में चुनावी चार्ट तैयार किया है. जिसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जिले में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने पैदल मार्च किया. चौक-चौराहों, प्रमुख मार्गों स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चौक चौराहों में पेट्रोलिंग पार्टिंयों भी लगातार गश्त कर रही है.