हल्द्वानी: गाड़ियों में फैंसी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आनलाइन सिस्टम शुरू होने के बाद से वीवीआइपी नंबरों को पाने के लिए वाहन स्वामी खूब बोली लगा रहे हैं. यूके 04 एएन सीरीज में 0001 नंबर की सबसे अधिक बोली लगाई जाती है. परिवहन विभाग द्वारा 0001 नंबर की न्यूनतम बोली एक लाख रुपए तय है, जो इस बार ₹1,72000 पर अलॉट हुआ है. 0007 और 0009 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो दो-दो लाख रुपए में अलॉट हुए हैं.
यूके 04 एएन सीरिज में 0005 नंबर को लेकर अनोखा मामला सामने आया है. पहली बोली में एक वाहन स्वामी ने चार लाख से ज्यादा में नंबर लिया है. पैसे जमा न करने पर इस नंबर के लिए दोबारा नीलामी हुई. यूके 04 एएन सीरीज में 0005 नंबर के लिए पहली बार 25 मई को आनलाइन नीलामी की गई. तब अधिकतम 4.11 लाख बोली लगी, लेकिन, निर्धारित समय दो दिन में पैसे जमा नहीं किये गये. जिस वजह से बोलीदाता की 25 हजार की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई. यहां फिर से नंबर चार लाख से ज्यादा में छूटा, मगर तय समय में इस बार भी पैसे जमा नहीं हुए. इसके बाद तीसरी बारी में 40 हजार में यह नंबर बिका है. पहले दो मामलों में 25-25 हजार की सिक्योरिटी राशि जब्त हो चुकी है.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया फैंसी नंबर लेने वाले व्यक्ति ऑनलाइन बोली में शामिल होकर बोली लगा सकता है. इस मामले में देखा गया है की बोली लगाने के बाद पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में जमानत राशि को जब्त कर ली गई है. कोई व्यक्ति बोली में शामिल होता है और पैसा जमा करने की अवधि तक पैसा जमा नहीं करता है तो उसकी जमानत राशि जब्त की जाती है. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने UK04 सीरीज के लिए मई और जून महीने में ऑनलाइन बोली लगाई थी. जिसमे 0001 नंबर की सबसे अधिक बोली लगाई जाती है. परिवहन विभाग द्वारा 0001 नंबर की न्यूनतम बोली एक लाख रुपए तय है जो इस बार ₹1,72000 पर अलॉट हुआ है. वहीं, इसके अलावा 0007 और 0009 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो दो-दो लाख रुपए में आवंटित हुई है.