ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की सुरक्षा में चूक, नशे में धुत बदमाशों ने बसों में की तोड़फोड़, कंडक्टर को जमकर पीटा - Security lapse in Deputy CM program

मिर्जापुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस कंडक्टरों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिनकों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं वीवीआईपी मूवमेंट वाले कार्यक्रम में मारपीट की घटना से वहां लगे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Etv Bharat
घायल कंडक्टर की तस्वीर (photo Credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 11:02 PM IST

मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस कंडक्टरों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है, नशे में धुत बदमाशों ने परिचालकों की जमकर पिटाई कर दी है. बेरहमी से पिटाई में तीन कंडक्टर घायल हो गए. जिनका मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा इलाज. इस घटना से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर कि गए दावों की पोल भी खुल गई है. वहीं ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने पिटाई कर दी.

दरअसल जिले के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आयोजन हुआ था. जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और लोन का वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में जिले के कई इलाके से लोगों को लाया गया था. कछुआ इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी. बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो ड्राइवर और कंडक्टर अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में धुत युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट करने लगा. जिसमें तीन कंडक्टर घायल हो गए. जिनको वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

घायल कंडक्टर अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे. लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खोलने लगे और बस में तोड़फोड़ करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान हालत में कंडक्टर को छोड़कर सभी फरार हो गए.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में न सुशासन था न रोजगार केवल गुंडागर्दी माफिया था, कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाला ही घोटाला होता था.आज बीजेपी की सरकार में दुनिया में डंका बज रहा है. मिर्जापुर से मुस्लिम बीएलओ हटाए जाने के समाजवादी पार्टी के आरोप को लेकर कहा कि, मुस्लिम वोट बैंक जुटाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं. उनको अपनी आंख की जांच कर लेनी चाहिए, सरकारी कर्मचारी न हिंदू होता है न मुस्लिम होता है वह केवल सरकारी कर्मचारी होता है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले BJP का महाप्लान: सीएम योगी ने भाजयुमो के सदस्यता आभियान का किया आगाज, बोले-युवा है पार्टी की ताकत

मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस कंडक्टरों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है, नशे में धुत बदमाशों ने परिचालकों की जमकर पिटाई कर दी है. बेरहमी से पिटाई में तीन कंडक्टर घायल हो गए. जिनका मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा इलाज. इस घटना से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर कि गए दावों की पोल भी खुल गई है. वहीं ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने पिटाई कर दी.

दरअसल जिले के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आयोजन हुआ था. जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और लोन का वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में जिले के कई इलाके से लोगों को लाया गया था. कछुआ इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी. बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो ड्राइवर और कंडक्टर अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में धुत युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट करने लगा. जिसमें तीन कंडक्टर घायल हो गए. जिनको वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

घायल कंडक्टर अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे. लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खोलने लगे और बस में तोड़फोड़ करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान हालत में कंडक्टर को छोड़कर सभी फरार हो गए.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में न सुशासन था न रोजगार केवल गुंडागर्दी माफिया था, कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाला ही घोटाला होता था.आज बीजेपी की सरकार में दुनिया में डंका बज रहा है. मिर्जापुर से मुस्लिम बीएलओ हटाए जाने के समाजवादी पार्टी के आरोप को लेकर कहा कि, मुस्लिम वोट बैंक जुटाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं. उनको अपनी आंख की जांच कर लेनी चाहिए, सरकारी कर्मचारी न हिंदू होता है न मुस्लिम होता है वह केवल सरकारी कर्मचारी होता है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले BJP का महाप्लान: सीएम योगी ने भाजयुमो के सदस्यता आभियान का किया आगाज, बोले-युवा है पार्टी की ताकत

Last Updated : Sep 1, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.