ETV Bharat / state

Delhi: हाई अलर्ट पर बाजार! पुलिस ने जारी किया ये जरूरी संदेश, जानिए- सफर के लिए क्या है व्यवस्था - SECURITY INCREASED IN DELHI MARKETS

-खरीदारी करने जमकर निकले लोग, लगा भीषण जाम. -पुलिस द्वारा बजारों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान. -रेलवे चला रहा 164 विशेष ट्रेनें.

बाजारों में जमकर निकले लोग, लगा जाम
बाजारों में जमकर निकले लोग, लगा जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: त्योहारों को देखते हुए दिल्ली के बाजार हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा देने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है. राजधानी में त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में लोग खरीदारी व अन्य कामों से निकल रहे हैं, जिसके लिए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बारे में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया बाजारों में खास तौर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ, पेट्रोलिंग टीम को भी लगाया गया है, जिससे चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके.

उन्होंने कहा, दिल्ली में हाई अलर्ट मद्देनजर बाजारों में निकलकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और मार्केट एसोसिएशन एवं वेंडर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि कृपया सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाएं. कोई भी लावारिस सामान दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

घंटों लगा रहा जाम: इससे पहले मंगलवार को धनतेरस के चलते दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग बाजारों में निकले और जमकर खरीदारी की. इससे भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. आलम यह रहा कि करीब-करीब सभी बड़े व छोटे मार्गों पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. व्यस्ततम इलाके जैसे दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी), सराय काले खां, करोल बाग, आश्रम मार्ग आदि मार्गों पर स्थिति और भी खराब रही. उधर ग्रेटर नोएडा में ताज हाईवे पर एक्जॉटिका यूटर्न के पास भी लोग जाम में फंसे नजर आए. जाम के चलते खासकर ऑफिस से घर लौटने को वालों को भी परेशानी हुई.

छठ और दिवाली पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी सिलसिले में हम 30 अक्टूबर को 164 स्पेशल चला रहे हैं. ये ट्रेनें देशभर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलाई जाएंगी. दिलीप कुमार, रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बनाए गए होल्डिंग एरिया: दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों की 7,000 अतिरिक्त यात्राओं की व्यवस्था की है. हम 164 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ, वाणिज्यिक और अन्य एसएचजी को भी तैनात किया गया है. हमने उन महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं, जहां भीड़भाड़ होने की संभावना है. इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने और आराम करने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी: दिवाली से पहले मिलावटखोरी पर कार्रवाई

नई दिल्ली: त्योहारों को देखते हुए दिल्ली के बाजार हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा देने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है. राजधानी में त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में लोग खरीदारी व अन्य कामों से निकल रहे हैं, जिसके लिए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बारे में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया बाजारों में खास तौर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ, पेट्रोलिंग टीम को भी लगाया गया है, जिससे चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके.

उन्होंने कहा, दिल्ली में हाई अलर्ट मद्देनजर बाजारों में निकलकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और मार्केट एसोसिएशन एवं वेंडर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि कृपया सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाएं. कोई भी लावारिस सामान दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

घंटों लगा रहा जाम: इससे पहले मंगलवार को धनतेरस के चलते दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग बाजारों में निकले और जमकर खरीदारी की. इससे भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. आलम यह रहा कि करीब-करीब सभी बड़े व छोटे मार्गों पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. व्यस्ततम इलाके जैसे दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी), सराय काले खां, करोल बाग, आश्रम मार्ग आदि मार्गों पर स्थिति और भी खराब रही. उधर ग्रेटर नोएडा में ताज हाईवे पर एक्जॉटिका यूटर्न के पास भी लोग जाम में फंसे नजर आए. जाम के चलते खासकर ऑफिस से घर लौटने को वालों को भी परेशानी हुई.

छठ और दिवाली पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी सिलसिले में हम 30 अक्टूबर को 164 स्पेशल चला रहे हैं. ये ट्रेनें देशभर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलाई जाएंगी. दिलीप कुमार, रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बनाए गए होल्डिंग एरिया: दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों की 7,000 अतिरिक्त यात्राओं की व्यवस्था की है. हम 164 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ, वाणिज्यिक और अन्य एसएचजी को भी तैनात किया गया है. हमने उन महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं, जहां भीड़भाड़ होने की संभावना है. इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने और आराम करने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी: दिवाली से पहले मिलावटखोरी पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.