ETV Bharat / state

नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई, युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा - Security guards beat young man - SECURITY GUARDS BEAT YOUNG MAN

नोएडा के एक पॉश इलाके में सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित चार गार्डों को हिरासत में लिया है.

नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई
नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 10:43 PM IST

नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है. सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया. युवक सोसाइटी स्थित अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने आए थे. सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को लाठी और डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा की वह अधमरा हो गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पीट रहे हैं. युवक के साथी भी पास में खड़े हुए हैं. फिलहाल, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित चार गार्डों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में रहने वाले युवक के यहां उसके दोस्त रविवार रात को पार्टी करने आए थे. पार्टी में शामिल होने आए युवकों ने पार्टी में जमकर शराब पी. युवकों ने सोसाइटी में उस जगह अपनी बाइक पार्क की थी, जहां कार पार्क होती है. सिक्योरिटी गार्ड ने जब रोका तो उसकी बातों को अनसुना कर युवक पार्टी करने चले गए. तीनों युवक पार्टी करने के बाद एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए पार्किंग वाली जगह पर वापस लौटे.

सिक्योरिटी गार्डों ने जब गाली गलौज करने का विरोध किया, तो युवक उनसे फिर उलझ गए. इसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. बाद में इसके दूसरे साथी के साथ भी मारपीट की गई. घटना के समय तीनों युवक शराब के नशे में थे. मंगलवार को मारपीट का एक मिनट 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया.

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ितों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एक पीड़ित से संपर्क हो गया है, उससे शिकायत देने के लिए कहा गया है.

युवतियां भी थीं पार्टी में: सोसाइटी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवतियां नशे में लग रही है. उनके पास बीयर की बोतलें भी हैं. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि युवक जिस पार्टी में आए थे, उसमें कुछ युवतियां भी शामिल हुई थी. मारपीट किस बात को लेकर हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस फ्लैट मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है. सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया. युवक सोसाइटी स्थित अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने आए थे. सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को लाठी और डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा की वह अधमरा हो गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पीट रहे हैं. युवक के साथी भी पास में खड़े हुए हैं. फिलहाल, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित चार गार्डों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में रहने वाले युवक के यहां उसके दोस्त रविवार रात को पार्टी करने आए थे. पार्टी में शामिल होने आए युवकों ने पार्टी में जमकर शराब पी. युवकों ने सोसाइटी में उस जगह अपनी बाइक पार्क की थी, जहां कार पार्क होती है. सिक्योरिटी गार्ड ने जब रोका तो उसकी बातों को अनसुना कर युवक पार्टी करने चले गए. तीनों युवक पार्टी करने के बाद एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए पार्किंग वाली जगह पर वापस लौटे.

सिक्योरिटी गार्डों ने जब गाली गलौज करने का विरोध किया, तो युवक उनसे फिर उलझ गए. इसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. बाद में इसके दूसरे साथी के साथ भी मारपीट की गई. घटना के समय तीनों युवक शराब के नशे में थे. मंगलवार को मारपीट का एक मिनट 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया.

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ितों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एक पीड़ित से संपर्क हो गया है, उससे शिकायत देने के लिए कहा गया है.

युवतियां भी थीं पार्टी में: सोसाइटी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवतियां नशे में लग रही है. उनके पास बीयर की बोतलें भी हैं. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि युवक जिस पार्टी में आए थे, उसमें कुछ युवतियां भी शामिल हुई थी. मारपीट किस बात को लेकर हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस फ्लैट मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.