ETV Bharat / state

गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, डेड बॉडी के पास टायरों के निशान भी मिले - Security Guard Murder In Gurugram

Security Guard Murder In Gurugram: गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है. लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला है. उसकी डेड बॉडी के बास कार की टायरों के निशान मिले हैं.

Security Guard Murder In Gurugram
Security Guard Murder In Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 11:46 AM IST

गुरुग्राम: धर्मपुर गांव में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि युवक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर बिल्डर साइट पर तैनात था. सुबह उसका शव मिला. कार से कुचलकर युवक की हत्या की गई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं.

गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्डी की हत्या: सुबह जब लोग सैर करने के लिए यहां पहुंचे, तो उन्होंने शव को मौके पर पड़ा देखकर इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. मौके पर पहुंचे सरपंच ने पुलिस को बुलाया. देखते ही देखते यहां ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यहां बिल्डर साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले. जिसके बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए. उन्होंने बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.

खून से लथपथ मिला युवक का शव: पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों के मुताबिक, गांव धर्मपुर के रहने वाले राजेंद्र उर्फ सूदन पास ही बनी एक्सपेरियन सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. वो जूपिटर कंपनी के तहत यहां खाली जमीन की अपने एक अन्य साथी के साथ देखरेख करता था. रोजाना की तरह वो बुधवार रात को भी ड्यूटी पर गया था.

शव के पास मिले टायर के निशान: सुबह राजेंद्र का शव ड्यूटी स्थल पर लहूलुहान हालत में मिला. यहां पास ही गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी गाड़ी ने उसे हिट किया और राजेंद्र गाड़ी के बंपर में फंस गया. ग्रामीणों के मुताबिक, शव की हालत देखकर लग रहा है कि राजेंद्र पर कई बार गाड़ी को चढ़ाया गया है. हैरत की बात ये है कि यहां से कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन कैमरे बंद पड़े हैं.

ग्रामीणों की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग: ग्रामीणों का कहना है कि वारदात स्थल पर जाने का रास्ता सोसाइटी के गेट के पास से गुजरता है. इस गेट पर दूसरी कंपनी के माध्यम से लगे कई सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. जिन्होंने इस गाड़ी को निकलते देखा, लेकिन इस गाड़ी चालक को रोककर किसी ने भी पूछताछ नहीं की. आरोप है कि इस गाड़ी के स्थान पर अगर कोई अन्य वाहन होता अथवा पैदल ही कोई ग्रामीण इस रोड से गुजर रहा होता, तो उसे ये सिक्योरिटी गार्ड रोक लेते.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: ऐसे में उन्हें संदेह है कि वारदात को अंजाम देने वाले कार चालक को यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड पहचानते होंगे. धनकोट चौकी पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक के खिलाफ कुचलकर मारने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की. मामले में अभी आरोपी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- "श्मशान" के पास पहुंचते ही कार में ब्लास्ट...पूर्व सरपंच की जलकर हो गई मौत..."ख़ौफ़नाक" अंत से हर कोई हैरान - Ex sarpanch burnt alive in Kaithal

ये भी पढ़ें- पंचकूला में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका - Minor girl dies in Panchkula

गुरुग्राम: धर्मपुर गांव में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि युवक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर बिल्डर साइट पर तैनात था. सुबह उसका शव मिला. कार से कुचलकर युवक की हत्या की गई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं.

गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्डी की हत्या: सुबह जब लोग सैर करने के लिए यहां पहुंचे, तो उन्होंने शव को मौके पर पड़ा देखकर इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. मौके पर पहुंचे सरपंच ने पुलिस को बुलाया. देखते ही देखते यहां ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यहां बिल्डर साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले. जिसके बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए. उन्होंने बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.

खून से लथपथ मिला युवक का शव: पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों के मुताबिक, गांव धर्मपुर के रहने वाले राजेंद्र उर्फ सूदन पास ही बनी एक्सपेरियन सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. वो जूपिटर कंपनी के तहत यहां खाली जमीन की अपने एक अन्य साथी के साथ देखरेख करता था. रोजाना की तरह वो बुधवार रात को भी ड्यूटी पर गया था.

शव के पास मिले टायर के निशान: सुबह राजेंद्र का शव ड्यूटी स्थल पर लहूलुहान हालत में मिला. यहां पास ही गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी गाड़ी ने उसे हिट किया और राजेंद्र गाड़ी के बंपर में फंस गया. ग्रामीणों के मुताबिक, शव की हालत देखकर लग रहा है कि राजेंद्र पर कई बार गाड़ी को चढ़ाया गया है. हैरत की बात ये है कि यहां से कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन कैमरे बंद पड़े हैं.

ग्रामीणों की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग: ग्रामीणों का कहना है कि वारदात स्थल पर जाने का रास्ता सोसाइटी के गेट के पास से गुजरता है. इस गेट पर दूसरी कंपनी के माध्यम से लगे कई सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. जिन्होंने इस गाड़ी को निकलते देखा, लेकिन इस गाड़ी चालक को रोककर किसी ने भी पूछताछ नहीं की. आरोप है कि इस गाड़ी के स्थान पर अगर कोई अन्य वाहन होता अथवा पैदल ही कोई ग्रामीण इस रोड से गुजर रहा होता, तो उसे ये सिक्योरिटी गार्ड रोक लेते.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: ऐसे में उन्हें संदेह है कि वारदात को अंजाम देने वाले कार चालक को यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड पहचानते होंगे. धनकोट चौकी पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक के खिलाफ कुचलकर मारने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की. मामले में अभी आरोपी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- "श्मशान" के पास पहुंचते ही कार में ब्लास्ट...पूर्व सरपंच की जलकर हो गई मौत..."ख़ौफ़नाक" अंत से हर कोई हैरान - Ex sarpanch burnt alive in Kaithal

ये भी पढ़ें- पंचकूला में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका - Minor girl dies in Panchkula

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.