बीजापुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. बीजापुर से पुलिस ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सात नक्सली को रविवार को गंगालूर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक क्षेत्र से पकड़ा गया है. वहीं छह अन्य नक्सली को सोमवार को तर्रेम पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक जगह से पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार नक्सली पुरुष हैं, जिनकी उम्र 20 साल से 55 साल के बीच है. तर्रेम से पकड़े गए लोगों के कब्जे से डेटोनेटर, बिजली के तार, लोहे की कीलें, धनुष, तीर और बैटरी और लोहे की कीलें बरामद की गईं हैं. वहीं अन्य नक्सलियों के पास से माओवादियों के पर्चे और प्रचार सामग्री जब्त की गई है.
बस्तर संभाग में 600 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार: इन 13 नक्सलियों की गिरफ्तारियों के साथ ही बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक 600 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं.
"भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले 7-8 महीनों में इस खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। नक्सलियों का प्रभाव कम हो रहा है और जल्द ही राज्य से इसका सफाया हो जाएगा. गृह मंत्री शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के केंद्र सरकार के संकल्प को दोहराया है. "हमें 'डबल इंजन' सरकार का लाभ मिल रहा है. मैं अपने जवानों के साहस और वीरता को सलाम करता हूं जो नक्सल खतरे के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सल मोर्चे पर जवानों की कामयाबी को लेकर उन्हें बधाई दे रही है. इसके साथ ही साय सरकार दावा कर रही है कि वे आने वाले समय में राज्य से नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे.
सोर्स: पीटीआई