चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं. इस सर्च ऑपरेशन में उनको सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में एक सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिये. इसके साथ ही जंगलों से 5 किलो के 3 आईईडी बम भी बरामद किये गये हैं.
शुक्रवार को टोंटो थाना क्षेत्र में वनग्राम हुसिपी के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. यहां पर उनको निशाना बनाने के नक्सलियों के द्वारा पहले से तीन आईईडी बम लगाया गया था. सुरक्षा बलों ने उन तीनों बारूदी सुरंगों को मौके से बरामद किया. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से उन सभी बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.
इसके साथ ही गोईलकेरा थाना के ग्राम सांडीबुरू के पास पहाड़ी क्षेत्र में पुराने और अस्थायी नक्सलियों के कैंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. इस कैंप में लगभग 20 से 25 लोगों के रूकने की व्यवस्था थी. सुरक्षा बलों को इस कैंप से पुरानी इस्तेमाल की चीजें, बारूदी सुरंग बनाने की सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग किये जाने वाले सामान मिले हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
10 अक्टूबर 2023 से यह संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही टोंटो थाना के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया अभियान इन पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में लगातार जारी है.
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ कोल्हान में भ्रमणशील होने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन के साथ साथ, 203, 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों टीम के साथ एक संयुक्त अभियान दल पिछले साल से ही सर्च ऑपरेशन चला रहा रहा है.
इसे भी पढे़ं- चाईबासा में आईईडी विस्फोट में बुजुर्ग महिला की मौत, जंगल में लकड़ी चुनने गई थी
इसे भी पढे़ं- नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फिरा पानी, 5 किलो का आईईडी बम बरामद
इसे भी पढ़ें- सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया 7 किलो का आईईडी बम बरामद, जंगल में ही किया गया नष्ट