ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन, एके 47 और गोला-बारूद बरामद - AK 47 RECOVERED

सुरक्षा बलों ने बोकारो के ऊपरघाट इलाके से नक्सलियों द्वारा छिपाए गए एके 47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है.

Ak 47 recovered
बरामद राइफल के साथ सुरक्षाबल के जवान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 7:20 PM IST

बोकारो: सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान में ऊपरघाट इलाके से एके 47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है. यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान भागते समय नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे थे. इसकी सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने ऊपरघाट में छापेमारी की. इस अभियान में पुलिस ने एके 47 राइफल, 90 गोलियां, बोतलों में बने 4 आईडी, पेन ड्राइव कार्ड रीडर आदि के साथ 500 ​​रुपये नकद बरामद किए. पुलिस ने इस जीत को नक्सलवाद के खिलाफ जारी अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना है.

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है.

गौरतलब हो कि 22 जनवरी को बोकारो के पेक नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक महिला नक्सली शांति देवी, जो एरिया कमांडर थी और एक पुरुष नक्सली मनोज टुडू मारा गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.

बोकारो: सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान में ऊपरघाट इलाके से एके 47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है. यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान भागते समय नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे थे. इसकी सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने ऊपरघाट में छापेमारी की. इस अभियान में पुलिस ने एके 47 राइफल, 90 गोलियां, बोतलों में बने 4 आईडी, पेन ड्राइव कार्ड रीडर आदि के साथ 500 ​​रुपये नकद बरामद किए. पुलिस ने इस जीत को नक्सलवाद के खिलाफ जारी अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना है.

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है.

गौरतलब हो कि 22 जनवरी को बोकारो के पेक नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक महिला नक्सली शांति देवी, जो एरिया कमांडर थी और एक पुरुष नक्सली मनोज टुडू मारा गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:

बोकारो में दो नक्सली ढेर, 15 लाख का इनामी हुआ गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

लातेहार में 2 लाख का इनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.