पलामूः विधानसभा चुनाव के जीत के जश्न में हथियार लहराया गया तो पलामू जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी. विजय जुलूस पर प्रशासन की निगरानी रहेगी एवं बाद में इसे चुनावी खर्च में शामिल भी कर दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को होनी है. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जीएलए कॉलेज परिसर में होगी.
मतगणना की तैयारी पलामू जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. शुक्रवार को मतगणना को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. फुल ड्रेस रिहर्सल में पलामू डीसी शशिरंजन, सभी ऑब्जर्वर एवं आरओ मौजूद थे. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होनी है. आठ बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा एवं से गिनती की शुरुआत होगी. मतगणना का पहला रुझान नौ बजे के करीब आने की उम्मीद है.
मतगणना केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था
विधानसभा चुनाव के मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के बाहर सीआरपीएफ, इसके बाहरी सुरक्षा में जैप एवं तीसरे एवं अंतिम लेयर में पलामू जिला बल तैनाती की गई है. मतगणना के दौरान 1000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया गया है. पलामू में पांच विधानसभा सीट हैं, जहां 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. डाल्टनगंज विधानसभा सीट की 20 राउंड जबकि पांकी, हुसैनाबाद, छतरपुर एवं विश्रामपुर की मतगणना 19-19 राउंड में होगी. मतगणना के लिए 22-22 टेबल बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand Election 2024: काउंटिंग सेंटर्स के 81 कमरे तय करेंगे झारखंड का राजनीतिक भविष्य!