ETV Bharat / state

दिवाली के त्योहार पर हुड़दंगबाजियों की नहीं खैर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, होगी सख्त कार्रवाई - SECURITY ARRANGEMENTS IN BHIWANI

भिवानी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली है, ताकि दिवाली के त्योहार पर कोई हुड़दंग न मचा सके.

Security arrangements in Bhiwani
Security arrangements in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 8:05 PM IST

भिवानी: दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में बाजारों में तैयारियां पूरी है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. किसी भी हुड़दंबाज को बख्शा नहीं जाएगा. त्योहार की खुशी में किसी तरह की बाधा या खलल न पड़े, इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भिवानी में जगह-जगह पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. पुलिस के जवान दूरबीन के जरिए हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि किसी प्रकार की आपत्ति उत्पन्न न हो.

जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी: भिवानी के थाना शहर प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के निर्देश अनुसार दिवाली के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस ने नाके लगाए गए हैं. तथा मचान से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही बिना वर्दी के जवान भी तैनात किए गए. ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाके पर नजर रखे सकें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Security arrangements in Bhiwani (Etv Bharat)

संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर: उन्होंने बताया कि बाजार में भी पैनी नजर रखी जा रही है. महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगी. आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न आए. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. वहीं, जगह-जगह नाकाबंदी भी की गई है. ताकि सभी अपना त्योहार शांतिपूर्वक मना सके. वहीं,सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने की भी मनाही. किसी को कोई नुकसान न हो और आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके. इसके लिए भी प्रबंध किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: त्योहारों के सीजन में कहीं खुशी, कहीं गम, ऑनलाइन शॉपिंग और महंगाई का बाजारों पर असर!, दुकानदार मायूस

ये भी पढ़ें: दिवाली 2024: रेलवे स्टेशन पर की कोई गड़बड़ तो खैर नहीं, GRP और RPF ने संभाला मोर्चा

भिवानी: दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में बाजारों में तैयारियां पूरी है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. किसी भी हुड़दंबाज को बख्शा नहीं जाएगा. त्योहार की खुशी में किसी तरह की बाधा या खलल न पड़े, इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भिवानी में जगह-जगह पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. पुलिस के जवान दूरबीन के जरिए हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि किसी प्रकार की आपत्ति उत्पन्न न हो.

जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी: भिवानी के थाना शहर प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के निर्देश अनुसार दिवाली के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस ने नाके लगाए गए हैं. तथा मचान से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही बिना वर्दी के जवान भी तैनात किए गए. ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाके पर नजर रखे सकें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Security arrangements in Bhiwani (Etv Bharat)

संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर: उन्होंने बताया कि बाजार में भी पैनी नजर रखी जा रही है. महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगी. आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न आए. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. वहीं, जगह-जगह नाकाबंदी भी की गई है. ताकि सभी अपना त्योहार शांतिपूर्वक मना सके. वहीं,सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने की भी मनाही. किसी को कोई नुकसान न हो और आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके. इसके लिए भी प्रबंध किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: त्योहारों के सीजन में कहीं खुशी, कहीं गम, ऑनलाइन शॉपिंग और महंगाई का बाजारों पर असर!, दुकानदार मायूस

ये भी पढ़ें: दिवाली 2024: रेलवे स्टेशन पर की कोई गड़बड़ तो खैर नहीं, GRP और RPF ने संभाला मोर्चा

Last Updated : Oct 27, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.