पलामूः गुरुवार को छठ करने वाले व्रती अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. स्मरण रहे कि 2023 में पलामू का इलाका सूखे से जूझ रहा था, जिसके कारण सोन कोयल अमानत जैसी नदियों में पानी नहीं था. चूंकि 2024 में अच्छी बारिश हुई है, इसलिए सोन कोयल अमानत नदी में पर्याप्त पानी है. सोन कोयल अमानत में जलस्तर को देखते हुए गोताखोरों की भी तैनाती की गई है और विभिन्न पूजा समितियों ने भी अपने स्तर पर गोताखोरों को तैयार रखा है.
इस अवसर पर पलामू जिला प्रशासन ने दो से अधिक इलाकों में गोताखोरों की तैनाती की है. कई इलाकों में अंचलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर ग्रामीण गोताखोरों की व्यवस्था की है. ईटीवी भारत ने हुसैनाबाद के सूर्य मंदिर देवरी छठ घाट का जायजा लिया. सूर्य मंदिर देवी छठ घाट के पास सोन नदी का बहाव तेज है और पानी भी काफी गहरा है.
छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पानी को देखते हुए कई स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. पानी की गहराई के हिसाब से गुब्बारे लगाए जा रहे हैं और घाटों पर नावें भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण अपने स्तर पर गोताखोरों की भी तैनाती करते हैं. घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाती है.
मेदिनीनगर में कोयल और अमानत नदी के तट पर भी हजारों लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. अमानत नदी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. छठ को लेकर सैकड़ों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और मेदिनीनगर में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें-
छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम, सफाई के दौरान तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम
छठ की छटा और सामाजिक सद्भाव! जानें, कैसे छठी मैय्या की सेवा करते हैं मो. कलाम
महापर्व छठ के लिए यहां लागत मूल्य पर बेचा जाता है फल, चंदा कर लगाया जाता है बाजार