ETV Bharat / state

बोकारो के जाला गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव के बाद स्थित तनावपूर्ण, पुलिस ने मामला कराया शांत, धारा 144 लागू - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

Section 144 imposed in Jala village. बोकारो के जाला गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. फिलहाल जाला गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Section 144 imposed in Jala village
Section 144 imposed in Jala village
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 9:51 AM IST

बोकारो: बुधवार की देर शाम बोकारो के चास प्रखंड के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. दोनों समुदाय के लोगों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ पथराव की घटना भी हुई. हालांकि, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया.

चास एसडीएम ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, जाला गांव में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं.

सूचना मिलते ही चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी और पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पथराव की घटना में एक पुलिसकर्मी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी घायल हो गए.

"जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई थी, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है." - ओम प्रकाश गुप्ता, चास एसडीएम

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज - Tension in Barkagaon

यह भी पढ़ें: रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, दो की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें: रामनवमी समारोह के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप - Misbehavior with MLA Amba Prasad

बोकारो: बुधवार की देर शाम बोकारो के चास प्रखंड के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. दोनों समुदाय के लोगों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ पथराव की घटना भी हुई. हालांकि, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया.

चास एसडीएम ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, जाला गांव में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं.

सूचना मिलते ही चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी और पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पथराव की घटना में एक पुलिसकर्मी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी घायल हो गए.

"जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई थी, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है." - ओम प्रकाश गुप्ता, चास एसडीएम

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज - Tension in Barkagaon

यह भी पढ़ें: रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, दो की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें: रामनवमी समारोह के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप - Misbehavior with MLA Amba Prasad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.