धमतरी: धमतरी में सभी पोलिंग टीमों को प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री के साथ पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ क्षेत्र नक्सलप्रभावित भी है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
सुरक्षा के खास इंतजाम: दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के साथ ही कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदान की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. जिले के भोपाल राव शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है. शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
धमतरी में मतदान केन्द्र: धमतरी जिले में 753 मतदान केन्द्र के लिए कुल 3012 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के रूप में ड्यूटी लगाई गई है. इसी तरह 20 प्रतिशत अधिकारी, कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है. जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 17 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 14 और धमतरी में 3 मतदान केन्द्र शामिल है. इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग किया जाएगा. इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल है.
मतदाताओं की संख्या: बात अगर मतदाताओं की करें तो जिले में कुल 6 लाख 30 हजार 802 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 9 हजार 840 पुरूष मतदाता हैं. जबकि 3 लाख 20 हजार 953 महिला मतदाता है और 9 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र सिहावा में कुल 1 लाख 95 हजार 301 मतदाताओं में से 95 हजार 52 पुरूष मतदाता, 1 लाख 248 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 11 हजार 605 मतदाताओं में से 1 लाख 5 हजार 669 पुरूष मतदाता, 1 लाख 5 हजार 934 महिला मतदाता, 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 23 हजार 896 मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 119 पुरूष मतदाता, 1 लाख 14 हजार 771 महिला मतदाता और 6 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
68 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान: इसके साथ ही जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 68 वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया. वहीं, निर्वाचन काम में लगे 3 हजार 812 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया. जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र और युवा तथा आदर्श मतदान केन्द्र प्रत्येक विधानसभा में 5-5 बनाए गए हैं.