धमतरी: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस दौरान महासमुंद लोकसभा के धमतरी जिले के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. यहां युवा, बुजुर्ग, फर्स्ट टाइम वोटरों में काफी उत्साह नजर आया. वहीं, कई महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर वोट डालने आईं. कई दिव्यांग बुजुर्ग व्हील चेयर से पोलिंग बूथ पहुंचे और वोटिंग किया.
धमतरी के वोटरों में दिखा उत्साह: दरअसल, शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र के वोटर मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिली. महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत ही धमतरी जिला पड़ता है. यहां भाजपा कांग्रेस के बीच मुकाबला है. यहां के वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला. धमतरी के पोलिंग बूथ पर पहली बार वोट देने आई संस्कृति साहू, संजना महावर ने कहा कि धमतरी में विकास की पहली प्राथमिकता के साथ हम मतदान कर रहे है. साथ ही वोटरों ने रोड, नाले और एजुकेशन पर जोर देने की बात कही. वहीं, महिला मतदाता सुनीता महावर ने कहा कि, "पढ़ी-लिखी महिलाओं को उनके शिक्षा अनुसार नौकरी मिली चाहिए."
मतदाताओं को अट्रैक्ट करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां सेल्फी जोन, विशेष सजावट, ट्रैफिक अवेर्नेस, गेम जोन बनाये गए हैं, जो वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में काम आएंगे.- रोमा श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत
खास तरीके से सजाया गया मतदान केन्द्र: धमतरी के गोकुलपुर मतदान केंद्र को खास तरीके से पर सजाया गया था. यहां शादी समारोह जैसी सजावट की गई. मतदाताओं को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर लगाए गए. सेल्फी पॉइंट बनाए गए. मनोरंजन के लिए कैरम और लूडो जैसे खेल की भी सुविधा उपलब्ध की गई. धमतरी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा ने मतदान के बाद माहौल को भाजपा के पक्ष में बताया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने माहौल के कांग्रेस के पक्ष में होने का दावा किया. बीजेपी प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि, "लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग अपनी भागीदारी निभा रहे है. भारी गर्मी में भी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे हैं." बता दें कि धमतरी में गोकुलपुर के मतदान केंद्र को आदर्श केन्द्र के रूप में तैयार किया गया.