ETV Bharat / state

बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू, पहले राउंड में 31 लाख सदस्य बने - BJPs Membership Drive in Rajasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

प्रदेश में भाजपा के सदस्य अभियान का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया. इस चरण में पार्टी के सभी सातों मोर्चा, 19 प्रकोष्ठों और 15 विभागों से जुड़े नेता आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.

BJPs Membership Drive in Rajasthan
बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: देशभर में 2 सितंबर से शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को प्रदेश में जिस गति से चलना चाहिए था, उस गति से नहीं चल रहा. यही वजह है कि पहले चरण में भाजपा के मात्र 31 लाख सदस्य बने हैं, जबकि लक्ष्य सवा करोड़ का है. पहले चरण में जैसलमेर विधानसभा में सबसे ज्यादा और निवाई विधानसभा में सबसे कम सदस्य बने है. जिलों की बात करें तो सबसे टॉप पर जयपुर शहर है, जबकि प्रतापगढ़ जिला सबसे पीछे है.

पहले चरण की धीमी गति के बाद अब इस अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है. अभियान को और ज्यादा गति देने के लिए बीजेपी ने संगठन के सभी सातों मोर्चा, 19 प्रकोष्ठों और 15 विभागों से जुड़े नेताओं को सार्वजनिक स्थलों, कॉलेज, कोचिंग, मॉल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों में सदस्यता अभियान के जरिये आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम दिया है.

बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश मॉनिटरिंग टीम गठित, श्रवण सिंह दासपा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कहां कौन टॉप और पीछे: सदस्यता अभियान के आंकड़ों को देखें तो जिलों के लिहाज से जयपुर जिला 2 लाख से ज्यादा सदस्य बना कर पहले पायदान पर है. इसके बाद सीकर, चूरू और भीलवाड़ा अजमेर, भरतपुर,जालोर और जयपुर दक्षिण हैं. यहां सदस्यों की संख्या एक लाख से ज्यादा है, जबकि प्रतापगढ़ में 20 हजार, धौलपुर में 25 हजार, डूंगरपुर में 26 हजार ही सदस्य बन सके. विधानसभा के लिहाज से देखें तो 50 हजार 550 से अधिक सदस्य बना कर जैसलमेर विधानसभा टॉप पर है, जबकि उदयपुर में 47 हजार 773, अजमेर 43 हजार 991, जयपुर आदर्श नगर 42 हजार 539, बीकानेर ईस्ट 38 हजार 742 से अधिक सदस्य बनाए गए हैं. सबसे कम सदस्यों की बात करें तो निवाई विधानसभा में 4 हजार 600, बसेड़ी में 4 हजार 950, चौरासी में 4 हजार 748, उदयपुरवाटी में 4 हजार 840, राजखेड़ा में 5 हजार 483 सदस्य ही बने हैं.

मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों को दी जिम्मेदारी: सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोती लाल मीणा ने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान के पहले चरण में 31 लाख से अधिक सदस्य बने हैं. राजस्थान में 1 करोड़ 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आज से दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है.

संस्थागत सदस्यता अभियान: उन्होंने बताया कि बूथ स्तर के बाद अब दूसरे चरण में संस्थागत सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें सभी सातों मोर्चा, 19 प्रकोष्ठों और 15 विभागों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर आमजन को भाजपा की नीति और रीति से जोड़ते हुए सदस्य बनाएंगे. मीणा ने बताया कि सभी मोर्चे अलग अलग जगह जाएंगे. युवा मोर्चा युवाओं के बीच जाएगा, जिसमें कॉलेज, कोचिंग कैम्पस, हॉस्टल सहित आदि शामिल है. इसी तरह से महिला मोर्चा महिलाओं के बीच, एससी, एसटी और किसान मोर्चा गांव, बस्ती, खेतों सहित ऐसे स्थानों पर जाएगा, जहां ऐसे समाज की संख्या ज्यादा हो. मोती लाल ने बताया कि युवा मोर्चा की तर्ज पर भाजपा के 19 प्रकोष्ठ और 15 विभाग भी अपने अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच अभियान को गति देंगे.

जयपुर: देशभर में 2 सितंबर से शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को प्रदेश में जिस गति से चलना चाहिए था, उस गति से नहीं चल रहा. यही वजह है कि पहले चरण में भाजपा के मात्र 31 लाख सदस्य बने हैं, जबकि लक्ष्य सवा करोड़ का है. पहले चरण में जैसलमेर विधानसभा में सबसे ज्यादा और निवाई विधानसभा में सबसे कम सदस्य बने है. जिलों की बात करें तो सबसे टॉप पर जयपुर शहर है, जबकि प्रतापगढ़ जिला सबसे पीछे है.

पहले चरण की धीमी गति के बाद अब इस अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है. अभियान को और ज्यादा गति देने के लिए बीजेपी ने संगठन के सभी सातों मोर्चा, 19 प्रकोष्ठों और 15 विभागों से जुड़े नेताओं को सार्वजनिक स्थलों, कॉलेज, कोचिंग, मॉल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों में सदस्यता अभियान के जरिये आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम दिया है.

बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश मॉनिटरिंग टीम गठित, श्रवण सिंह दासपा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कहां कौन टॉप और पीछे: सदस्यता अभियान के आंकड़ों को देखें तो जिलों के लिहाज से जयपुर जिला 2 लाख से ज्यादा सदस्य बना कर पहले पायदान पर है. इसके बाद सीकर, चूरू और भीलवाड़ा अजमेर, भरतपुर,जालोर और जयपुर दक्षिण हैं. यहां सदस्यों की संख्या एक लाख से ज्यादा है, जबकि प्रतापगढ़ में 20 हजार, धौलपुर में 25 हजार, डूंगरपुर में 26 हजार ही सदस्य बन सके. विधानसभा के लिहाज से देखें तो 50 हजार 550 से अधिक सदस्य बना कर जैसलमेर विधानसभा टॉप पर है, जबकि उदयपुर में 47 हजार 773, अजमेर 43 हजार 991, जयपुर आदर्श नगर 42 हजार 539, बीकानेर ईस्ट 38 हजार 742 से अधिक सदस्य बनाए गए हैं. सबसे कम सदस्यों की बात करें तो निवाई विधानसभा में 4 हजार 600, बसेड़ी में 4 हजार 950, चौरासी में 4 हजार 748, उदयपुरवाटी में 4 हजार 840, राजखेड़ा में 5 हजार 483 सदस्य ही बने हैं.

मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों को दी जिम्मेदारी: सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोती लाल मीणा ने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान के पहले चरण में 31 लाख से अधिक सदस्य बने हैं. राजस्थान में 1 करोड़ 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आज से दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है.

संस्थागत सदस्यता अभियान: उन्होंने बताया कि बूथ स्तर के बाद अब दूसरे चरण में संस्थागत सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें सभी सातों मोर्चा, 19 प्रकोष्ठों और 15 विभागों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर आमजन को भाजपा की नीति और रीति से जोड़ते हुए सदस्य बनाएंगे. मीणा ने बताया कि सभी मोर्चे अलग अलग जगह जाएंगे. युवा मोर्चा युवाओं के बीच जाएगा, जिसमें कॉलेज, कोचिंग कैम्पस, हॉस्टल सहित आदि शामिल है. इसी तरह से महिला मोर्चा महिलाओं के बीच, एससी, एसटी और किसान मोर्चा गांव, बस्ती, खेतों सहित ऐसे स्थानों पर जाएगा, जहां ऐसे समाज की संख्या ज्यादा हो. मोती लाल ने बताया कि युवा मोर्चा की तर्ज पर भाजपा के 19 प्रकोष्ठ और 15 विभाग भी अपने अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच अभियान को गति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.