हरिद्वार: राम मंदिर दर्शन के लिए हरिद्वार से आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई. दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन से करीब 1350 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुये. इस दौरान ट्रेन से यात्रा कर रहे राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये. जिससे पूरा स्टेशन राममय हो गया.
इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा अयोध्या में बनकर तैयार हुआ राम मंदिर देश का आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है. देश के अलग-अलग कोनों से श्रद्धालु रोजाना राम मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने बताया हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आज को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई है. उन्होंने बताया ट्रेन के रवाना होते ही राम भक्त भजनों पर झूमते नजर आए. ट्रेन से 1350 यात्री रवाना हुए हैं. इसी के साथ निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देशभर के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वह अतुलनीय हैं.
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं, उनके दर्शन के लिए देश भर के लाखों राम भक्त लालायित हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा राम मंदिर बनना लाखों करोड़ों हिंदुओं का सपना था, आज वह सपना सरकार हो गया है. उन्होंने कहा आज हर कोई भगवान राम के दर्शन करना चाहता है. इसके कारण देश के कोने कोने से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.