ETV Bharat / state

कोरिया के चरचा कोयला खदान में बड़ा हादसा, साइड फॉल की चपेट में आने से श्रमिक की मौत - SECL

Charcha Coal Mines Accident कोरिया जिले के चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई है. Korea District

Charcha Coal Mines Accident
चरचा कोयला खदान हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:53 PM IST

कोरिया: जिले के चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.

साइड फॉल की चपेट में आया श्रमिक: हादसा बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे की है. श्रमिकाें के अनुसार, खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. घायल श्रमिक को खदान से निकालकर एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने घयाल श्रमिक को अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया. लेकिन बीच रास्ते में ही श्रमिक की मौत हो गई. एसईसीएल के अनुसार, मृतक 35 वर्षीय दंश कुमार कैटेगरी 1 जनरल मजदूर था.

एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा, "साइड फॉल की जांच सेफ्टी आईएसओ और डीजीएमएस करेगी. दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा. खदान हादसे की जांच के लिए बिलासपुर से टीम पहुंच चुकी है."

परिजनों को एसईसीएल देगी मुआवजा: चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में हादसे के बाद एसईसीएल मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है. महाप्रबंधक बीएन झा ने बताया है कि एसईसीएल की ओर से तत्काल 15 लाख रुपए दी जा रही है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दिया जाएगा.

चिरमिरी में पत्थर की बारिश ! दहशत में ग्रामीण, लगाए ये गंभीर आरोप
दीपका कोयला खदान में मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत
कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत

कोरिया: जिले के चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.

साइड फॉल की चपेट में आया श्रमिक: हादसा बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे की है. श्रमिकाें के अनुसार, खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. घायल श्रमिक को खदान से निकालकर एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने घयाल श्रमिक को अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया. लेकिन बीच रास्ते में ही श्रमिक की मौत हो गई. एसईसीएल के अनुसार, मृतक 35 वर्षीय दंश कुमार कैटेगरी 1 जनरल मजदूर था.

एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा, "साइड फॉल की जांच सेफ्टी आईएसओ और डीजीएमएस करेगी. दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा. खदान हादसे की जांच के लिए बिलासपुर से टीम पहुंच चुकी है."

परिजनों को एसईसीएल देगी मुआवजा: चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में हादसे के बाद एसईसीएल मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है. महाप्रबंधक बीएन झा ने बताया है कि एसईसीएल की ओर से तत्काल 15 लाख रुपए दी जा रही है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दिया जाएगा.

चिरमिरी में पत्थर की बारिश ! दहशत में ग्रामीण, लगाए ये गंभीर आरोप
दीपका कोयला खदान में मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत
कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.