कोटा : उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल पा रहा था. इसके चलते उसे सप्ताह में तीन दिन उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा तक चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. यह ट्रेन 2 सितंबर यानि सोमवार से कोटा होकर आगरा तक चलेगी और इसी दिन वापसी भी होगी. रेलवे ने इस प्रीमियम सेमी हाई स्पीड ट्रेन के लिए बुकिंग 10 अगस्त के पहले से शुरू कर दी थी. 2 सितंबर को चलने वाली ट्रेन में महज 107 टिकट अभी तक बुक हुए हैं, जबकि रेलवे ने बुकिंग 858 सीटों के लिए खोली थी. ट्रेन में 751 सीटें खाली हैं. ऐसे में उदयपुर से कोटा होकर आगरा आने और जाने वाली दोनों ट्रेनों में महज 13 फीसदी के आसपास ही टिकट बुक हुए हैं. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन में 5, 7, 9, 12 और 14 सितंबर को भी यही स्थिति है. इसका कारण यह भी है कि ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है, जबकि इस रूट पर चल रही अन्य ट्रेनों का किराया कम है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि यह पूरी तरह से नई ट्रेन चल रही है. अभी ज्यादा पॉपुलर भी नहीं है. यह जब पॉपुलर होगी, तब इसको यात्री भार भी मिलने लग जाएगा. रेलवे इस संबंध में पूरा प्रयास कर रहा है. ट्रेन से संबंधित समाचार और जानकारी लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिले.
इसे भी पढ़ें- बूंदी स्टेशन पर भी ठहरेगी राजस्थान की ये वंदे भारत एक्सप्रेस, बदलेगी समय सारणी - Vande Bharat Express
एग्जीक्यूटिव चेयरकार में बुक हुई केवल 5 सीट : उदयपुर से कोटा और आगरा की 2 सितंबर यानि पहले फेरे की बुकिंग की स्थिति देखी जाए, तो एसी चेयरकार (सीसी) में 401 सीटों पर बुकिंग होनी है, इसमें 41 सीट ही भरी हुई हैं, जबकि 360 सीट खाली हैं. दूसरी तरफ एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) की बात की जाए तो 35 सीटों पर बुकिंग होनी है, इनमें से केवल चार की बुकिंग हुई है, 31 खाली हैं. आगरा से कोटा और उदयपुर की सीट बुकिंग देखी जाए तो सीसी में 389 सीट्स रेलवे ने बुकिंग के लिए खोली हैं, इनमें से महज 51 फुल हुई हैं, जबकि 338 अभी खाली हैं. ईसी में 33 सीटों पर बुकिंग होनी है, जिनमें से एक सीट बुक हुई है, जबकि 32 खाली है.
ईसी किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा : वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस में सीसी का किराया अन्य ट्रेन के सेकंड एसी से कुछ कम है, जबकि ईसी का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा है. कोटा-पटना ट्रेन में कोटा से आगरा का किराया सेकंड एसी में 915 और फर्स्ट एसी में 1525 रुपए है, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में कोटा से आगरा का सीसी का किराया 830 और ईसी का 1635 है. इसी तरह से मेवाड़ एक्सप्रेस में कोटा से उदयपुर का किराया सेकंड एसी में 760 और फर्स्ट एसी में 1255 रुपए है, जबकि वंदे भारत में सीसी में 745 और ईसी में 1465 रुपए है.