ETV Bharat / state

जल्दी करवा लें बुकिंग, अभी खाली है ट्रेनों में सीट, होली के बाद हो जाएगी टिकट के लिए मारामारी - Holi Special Train - HOLI SPECIAL TRAIN

Holi 2024: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हे वापस जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों में सीट मिल सकती है. कई ट्रोनों में काफी सीट खाली होने की वजह से यात्री अभी बुकिंग कर सकते हैं. यहां जाने किस ट्रेन में कर सकते हैं बुकिंग.

होली पर बिहार से स्पेशल ट्रेन
होली पर बिहार से स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:29 AM IST

पटना: रंगों का पर्व होली मनाने के बाद काम के लिए लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सीट के अनुसार रेल यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मारामारी कर रहे हैं लेकिन हम आपको कई ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. अधिकांश ट्रेनों की बर्थ खाली है जिसमें यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली के बाद स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्‍या में बर्थ उपलब्ध है.

होली स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग: होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसमें काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 26 मार्च को 2AC में 43, 3AC में 225, 3E में 134 सीटें उपलब्ध हैं. 2 अप्रैल को को 2AC में 52, 3AC में 297, 3E में 153 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 3E में 123 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल में 31मार्च को 1AC में 10, 2AC में 30, 3E में 462 सीटें उपलब्ध हैं.

मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में बुक करें सीट: गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेपशल में 31मार्च को 2AC में 15, 3AC में 53, SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 05अप्रैल को 2AC में 91, 3AC में 171 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में 27मार्च को 2AC में 42 सीटें उपलब्ध हैं.

दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल में करें बुकिंग: गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल में 30 मार्च को 2AC में RAC तथा 3E में 285 सीटें उपलब्ध हैं. 06 अप्रैल को 2AC में 142 और 3E में 808 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल में 26मार्च को 2AC में 51, 3E में 768 सीटें एवं SL में RAC उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी स्पेशल में 26मार्च को 2AC में 32, 3A में 209 सीटें एवं SL में 109 सीटें उपलब्ध हैं.

इस ट्रेन में भी कर सकते हैं बुकिंग: गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा स्पेशल में 28 मार्च को 2AC में 47 तथा 3E में 351 एवं SL में 300 सीटें उपलब्ध हैं. 30 मार्च को 2AC में 49 तथा 3E में 359 एवं SL में 324 सीटें उपलब्ध हैं. 02 अप्रैल को 2AC में 52 तथा 3E में 359 एवं SL में 355 सीटें उपलब्ध हैं. 04 अप्रैल को 2AC में 53 तथा 3E में 364 एवं SL में 356 सीटें उपलब्ध हैं. 06 अप्रैल को 2AC में 53 तथा 3E में 364 एवं SL में 353 सीटें उपलब्ध हैं.

क्सौल-आनंद विहार स्पेशल: गाड़ी सं. 08856 बरौनी-टाटा स्पेशल में 27मार्च को 2AC में 92 तथा 3A में 425 एवं SL में 334 सीटें उपलब्ध हैं. 3 अप्रैल को 2AC में 91 तथा 3E में 426 एवं SL में 356 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 2AC में 15 तथा 3A में 53 एवं SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं.

पढ़ें-हैदराबाद, मुंबई और कोयंबटूर से आने वाले बिहारियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान, यहां जानें तमाम डिटेल्स - Holi Special Train

पटना: रंगों का पर्व होली मनाने के बाद काम के लिए लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सीट के अनुसार रेल यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मारामारी कर रहे हैं लेकिन हम आपको कई ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. अधिकांश ट्रेनों की बर्थ खाली है जिसमें यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली के बाद स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्‍या में बर्थ उपलब्ध है.

होली स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग: होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसमें काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 26 मार्च को 2AC में 43, 3AC में 225, 3E में 134 सीटें उपलब्ध हैं. 2 अप्रैल को को 2AC में 52, 3AC में 297, 3E में 153 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 3E में 123 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल में 31मार्च को 1AC में 10, 2AC में 30, 3E में 462 सीटें उपलब्ध हैं.

मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में बुक करें सीट: गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेपशल में 31मार्च को 2AC में 15, 3AC में 53, SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 05अप्रैल को 2AC में 91, 3AC में 171 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में 27मार्च को 2AC में 42 सीटें उपलब्ध हैं.

दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल में करें बुकिंग: गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल में 30 मार्च को 2AC में RAC तथा 3E में 285 सीटें उपलब्ध हैं. 06 अप्रैल को 2AC में 142 और 3E में 808 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल में 26मार्च को 2AC में 51, 3E में 768 सीटें एवं SL में RAC उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी स्पेशल में 26मार्च को 2AC में 32, 3A में 209 सीटें एवं SL में 109 सीटें उपलब्ध हैं.

इस ट्रेन में भी कर सकते हैं बुकिंग: गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा स्पेशल में 28 मार्च को 2AC में 47 तथा 3E में 351 एवं SL में 300 सीटें उपलब्ध हैं. 30 मार्च को 2AC में 49 तथा 3E में 359 एवं SL में 324 सीटें उपलब्ध हैं. 02 अप्रैल को 2AC में 52 तथा 3E में 359 एवं SL में 355 सीटें उपलब्ध हैं. 04 अप्रैल को 2AC में 53 तथा 3E में 364 एवं SL में 356 सीटें उपलब्ध हैं. 06 अप्रैल को 2AC में 53 तथा 3E में 364 एवं SL में 353 सीटें उपलब्ध हैं.

क्सौल-आनंद विहार स्पेशल: गाड़ी सं. 08856 बरौनी-टाटा स्पेशल में 27मार्च को 2AC में 92 तथा 3A में 425 एवं SL में 334 सीटें उपलब्ध हैं. 3 अप्रैल को 2AC में 91 तथा 3E में 426 एवं SL में 356 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 2AC में 15 तथा 3A में 53 एवं SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं.

पढ़ें-हैदराबाद, मुंबई और कोयंबटूर से आने वाले बिहारियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान, यहां जानें तमाम डिटेल्स - Holi Special Train

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.