ETV Bharat / state

NDA ने सीट शेयरिंग का खोला पत्ता, महागठबंधन में कांग्रेस-वामदल की दावेदारी को लेकर फंसा पेंच - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का आज कल में घोषणा होने वाली है. राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, बिहार में महागठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. वहीं बिहार की लोकसभा सीटों में बंटवारे के लिए एनडीए ने फॉर्मूला निकाल लिया है.

mahagathabandhan
mahagathabandhan
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 8:41 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा में है. हालांकि NDA ने बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए अपने पत्ते खोल दिये हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में सीटों का मुद्दा अबतक फाइनल नहीं हुआ है. बिहार में गठबंधन की सहयोगी दलों के बीच सीटों बंटवारे पर मंथन चल रही है. कांग्रेस 10-11 सीट पर अपनी दावेदारी जता रही है. वहीं वामपंथी दल 7-8 सीट पर अपना दावा कर रही है. यही कारण है कि मामला अटका हुआ है.

किन-किन सीटों पर विवाद: इंडिया गठबंधन में कई ऐसी सीट है जिस पर विवाद चल रहा है. वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का कहना है कि चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है, लेकिन इंडिया गठबंधन का सीट अभी तक फाइनल नहीं हो सका है. राजद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिये सबसे ज्यादा दावेदारी राजद की है. राजद 27 से 28 सीट पर, कांग्रेस 6 से 9 सीट पर वामदल 3 से 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

बेगूसराय में कांग्रेस और वामदल के बीच फंसा पेंच: अरुण पांडेय का कहना है कटिहार सीट पर राजद के अशफाक करीम कांग्रेस के तारिक अनवर और माले के महबूब आलम के बीच मामला फंसा हुआ है. बेगूसराय में कांग्रेस और वामदल के बीच मामला फंसा हुआ है. कांग्रेस कन्हैया कुमार को लड़ना चाहती है. वहीं लालू प्रसाद CPI को सीट देना चाहते हुए हैं. महराजगंज सीट CPM लड़ना चाहती है तो राजद वहां से टुन्नाजी पांडेय या प्रभुनाथ सिंह के पुत्र को चुनाव लड़ना चाहती है.

कांग्रेस की दावेदारी: किशनगंज से मो. जावेद, औरंगाबाद से निखिल कुमार, अवधेश सिंह एवं आनंद शंकर दावेदार हैं. बक्सर से मुन्ना तिवारी और संतोष पांडेय दावेदार हैं. कटिहार से तारिक अनवर, वाल्मिकीनगर-सास्वत केदार और बृजेश पांडे. सासाराम से मीरा कुमार, समस्तीपुर से अशोक राम, बेगूसराय से कन्हैया कुमार, पूर्णिया से उदय सिंह, पटनासाहिब से निर्मल वर्मा और शशि रंजन जबकि नवादा सीट पर भी कांग्रेस की दावेदार हैं.

वामपंथी दलों की दावेदारी: इंडिया गठबंधन में शामिल तीनों वामपंथी दलों ने 8 सीट पर दावा पेश किया है. सीवान से सत्यदेव राम, काराकाट से राजाराम सिंह, कटिहार से महबूब आलम, आरा से मीणा तिवारी और राजू यादव दावेदार हैं. वहीं हॉट सीट बेगूसराय से शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और अवधेश राय, मधुबनी से रामनरेश पांडेय, पाटलिपुत्र से संदीप सौरव, महराजगंज से सत्येंद्र यादव दावेदार हैं.

सीट के अलावे कैंडिडेट पर भी हो रही बात: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि पार्टी 2019 में जितनी सीट पर चुनाव लड़ी थी. उन्हीं सीटों पर उनकी इस बार भी दावेदारी है.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में हैं. इस सप्ताह में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. गठबंधन के सभी बड़े नेता के बीच बातचीत हो रही है. सीट के अलावे कैंडिडेट के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

'सीटों की संख्या पर विवाद नहीं': राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों में एकता है. इसका स्वरूप कल की मुम्बई की रैली और पटना के जनविश्वास रैली में दिख चुकी है. गठबंधन के सभी सहयोगी दल एकजुट हैं. जहां तक सीटों के विवाद पर राजद का दावा है कि इंडिया गठबंधन विचारों का गठबंधन है. यहां सीटों की संख्या पर विवाद नहीं है. 1 से 2 दिन में सभी मामला सुलझ जाएगा.

ये भी पढ़ें

पशुपति पारस ने की बगावत! बोले- 'मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, समस्तीपुर से प्रिंस और नवादा से चंदन सिंह'

पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने पीएम को लिखी चिट्ठी, हिंदुओं का हितैषी साबित करने के लिए दी अजीबोगरीब चुनौती

'भाजपा सरकार के घोटालों की लिस्ट देखे जनता', मोदी सरकार पर आरजेडी का बड़ा हमला

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा में है. हालांकि NDA ने बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए अपने पत्ते खोल दिये हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में सीटों का मुद्दा अबतक फाइनल नहीं हुआ है. बिहार में गठबंधन की सहयोगी दलों के बीच सीटों बंटवारे पर मंथन चल रही है. कांग्रेस 10-11 सीट पर अपनी दावेदारी जता रही है. वहीं वामपंथी दल 7-8 सीट पर अपना दावा कर रही है. यही कारण है कि मामला अटका हुआ है.

किन-किन सीटों पर विवाद: इंडिया गठबंधन में कई ऐसी सीट है जिस पर विवाद चल रहा है. वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का कहना है कि चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है, लेकिन इंडिया गठबंधन का सीट अभी तक फाइनल नहीं हो सका है. राजद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिये सबसे ज्यादा दावेदारी राजद की है. राजद 27 से 28 सीट पर, कांग्रेस 6 से 9 सीट पर वामदल 3 से 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

बेगूसराय में कांग्रेस और वामदल के बीच फंसा पेंच: अरुण पांडेय का कहना है कटिहार सीट पर राजद के अशफाक करीम कांग्रेस के तारिक अनवर और माले के महबूब आलम के बीच मामला फंसा हुआ है. बेगूसराय में कांग्रेस और वामदल के बीच मामला फंसा हुआ है. कांग्रेस कन्हैया कुमार को लड़ना चाहती है. वहीं लालू प्रसाद CPI को सीट देना चाहते हुए हैं. महराजगंज सीट CPM लड़ना चाहती है तो राजद वहां से टुन्नाजी पांडेय या प्रभुनाथ सिंह के पुत्र को चुनाव लड़ना चाहती है.

कांग्रेस की दावेदारी: किशनगंज से मो. जावेद, औरंगाबाद से निखिल कुमार, अवधेश सिंह एवं आनंद शंकर दावेदार हैं. बक्सर से मुन्ना तिवारी और संतोष पांडेय दावेदार हैं. कटिहार से तारिक अनवर, वाल्मिकीनगर-सास्वत केदार और बृजेश पांडे. सासाराम से मीरा कुमार, समस्तीपुर से अशोक राम, बेगूसराय से कन्हैया कुमार, पूर्णिया से उदय सिंह, पटनासाहिब से निर्मल वर्मा और शशि रंजन जबकि नवादा सीट पर भी कांग्रेस की दावेदार हैं.

वामपंथी दलों की दावेदारी: इंडिया गठबंधन में शामिल तीनों वामपंथी दलों ने 8 सीट पर दावा पेश किया है. सीवान से सत्यदेव राम, काराकाट से राजाराम सिंह, कटिहार से महबूब आलम, आरा से मीणा तिवारी और राजू यादव दावेदार हैं. वहीं हॉट सीट बेगूसराय से शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और अवधेश राय, मधुबनी से रामनरेश पांडेय, पाटलिपुत्र से संदीप सौरव, महराजगंज से सत्येंद्र यादव दावेदार हैं.

सीट के अलावे कैंडिडेट पर भी हो रही बात: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि पार्टी 2019 में जितनी सीट पर चुनाव लड़ी थी. उन्हीं सीटों पर उनकी इस बार भी दावेदारी है.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में हैं. इस सप्ताह में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. गठबंधन के सभी बड़े नेता के बीच बातचीत हो रही है. सीट के अलावे कैंडिडेट के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

'सीटों की संख्या पर विवाद नहीं': राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों में एकता है. इसका स्वरूप कल की मुम्बई की रैली और पटना के जनविश्वास रैली में दिख चुकी है. गठबंधन के सभी सहयोगी दल एकजुट हैं. जहां तक सीटों के विवाद पर राजद का दावा है कि इंडिया गठबंधन विचारों का गठबंधन है. यहां सीटों की संख्या पर विवाद नहीं है. 1 से 2 दिन में सभी मामला सुलझ जाएगा.

ये भी पढ़ें

पशुपति पारस ने की बगावत! बोले- 'मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, समस्तीपुर से प्रिंस और नवादा से चंदन सिंह'

पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने पीएम को लिखी चिट्ठी, हिंदुओं का हितैषी साबित करने के लिए दी अजीबोगरीब चुनौती

'भाजपा सरकार के घोटालों की लिस्ट देखे जनता', मोदी सरकार पर आरजेडी का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.