ETV Bharat / state

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के 24-48 घंटे में जारी होगी भाजपा की पहली सूची- हिमंता - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा एक से दो दिन में हो सकती है. इसके 48 घंटे के अंदर एनडीए पहली लिस्ट जारी कर देगा.

Seat sharing formula decided in NDA for Jharkhand assembly election 2024
रांची में प्रेस वार्ता में हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2024, 8:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का फार्मूला तय कर लिया गया है. किसको कितनी सीटें मिलेंगी और उम्मीदवार कौन होंगे इसका खाका तैयार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 24 से 48 घंटे के अंदर एनडीए अपने गठबंधन और प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगा. ये तमाम बातें असम सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में प्रेस वार्ता के दौरान कही हैं.

एनडीए में सीटों को लेकर जानकारी देते विधानसभा चुनाव सह प्रभारी (ETV Bharat)

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला तय होने का दावा किया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला करीब-करीब तय हो चुका है. इसके तहत आजसू को 9 से 11 सीट जदयू को 2 सीट और लोजपा (रामविलास) की सीटें चिराग पासवान के विदेश से वापस लौटने के बाद तय हो जाएगा.

चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और अभी तक इस फार्मूला के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. प्रत्याशी के चयन को लेकर कहा कि कौन-कौन उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय है, मंगलवार को एक बैठक होनी है उसके बाद हम लोग पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशी के नाम पर लगने वाली मुहर लगने के बाद उसे जारी करने की स्थिति में हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि करीब 90 फीसदी सीटों के लिए प्रत्याशी का चयन हो चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में चुनाव की घोषणा करते ही 24 से 48 घंटा के अंदर गठबंधन की घोषणा के साथ-साथ प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी बीजेपी के द्वारा कर दी जाएगी. आजसू, जदयू और लोजपा को साथ लेकर भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- रांची में बीजेपी चुनाव प्रबंधन की बैठक, भाजपा ने बनाई चुनाव जीतने की रणनीति

इसे भी पढ़ें- भाजपा की हुईं कांग्रेस की मंजू, क्या जमुआ में बदलाव की तैयारी में है बीजेपी?

इसे भी पढ़ें- झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक आज, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का फार्मूला तय कर लिया गया है. किसको कितनी सीटें मिलेंगी और उम्मीदवार कौन होंगे इसका खाका तैयार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 24 से 48 घंटे के अंदर एनडीए अपने गठबंधन और प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगा. ये तमाम बातें असम सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में प्रेस वार्ता के दौरान कही हैं.

एनडीए में सीटों को लेकर जानकारी देते विधानसभा चुनाव सह प्रभारी (ETV Bharat)

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला तय होने का दावा किया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला करीब-करीब तय हो चुका है. इसके तहत आजसू को 9 से 11 सीट जदयू को 2 सीट और लोजपा (रामविलास) की सीटें चिराग पासवान के विदेश से वापस लौटने के बाद तय हो जाएगा.

चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और अभी तक इस फार्मूला के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. प्रत्याशी के चयन को लेकर कहा कि कौन-कौन उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय है, मंगलवार को एक बैठक होनी है उसके बाद हम लोग पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशी के नाम पर लगने वाली मुहर लगने के बाद उसे जारी करने की स्थिति में हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि करीब 90 फीसदी सीटों के लिए प्रत्याशी का चयन हो चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में चुनाव की घोषणा करते ही 24 से 48 घंटा के अंदर गठबंधन की घोषणा के साथ-साथ प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी बीजेपी के द्वारा कर दी जाएगी. आजसू, जदयू और लोजपा को साथ लेकर भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- रांची में बीजेपी चुनाव प्रबंधन की बैठक, भाजपा ने बनाई चुनाव जीतने की रणनीति

इसे भी पढ़ें- भाजपा की हुईं कांग्रेस की मंजू, क्या जमुआ में बदलाव की तैयारी में है बीजेपी?

इसे भी पढ़ें- झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक आज, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.