कोटा: नीट परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) एमबीबीएस प्रवेश के लिए सेंट्रल काउंसलिंग करवा रही है. इसके तहत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के तहत काउंसलिंग हो रही है. जिसके तहत शुक्रवार को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी होना था. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एनमौके पर नोटिफिकेशन जारी कर इसे टाल दिया है. अब सीट अलॉटमेंट का परिणाम 24 अगस्त को जारी करने संभावना जताते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने शेड्यूल के अनुसार 23 अगस्त को सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी करने की बात कहीं थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाया है. एमसीसी ने तर्क दिया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को को संशोधित सीडब्ल्यू (आर्मी के जवान की बच्चें और वीरांगना) सूची प्रकाशित करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में NEET UG काउंसलिंग 2024 के राउंड- 1 का परिणाम स्थगित किया जा रहा है. यह 24 अगस्त को प्रकाशित होने की उम्मीद है.
दो बार बढ़ाई गई चॉइस फिलिंग: एमसीसी ने चॉइस फिलिंग की डेट को दो बार बढ़ाया है. सबसे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार 20 अगस्त तक ही चॉइस फिलिंग कैंडिडेट्स को करनी थी, जिसे पहले 21 अगस्त रात्रि तक बढ़ाया गया. इसके बाद 22 अगस्त रात्रि तक बढ़ा दिया गया था. तभी यह आशंका जताई जा रही थी कि पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम आगे बढ़ाया जा सकता है.
इस बार 11564 सरकारी सीट: पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एमबीबीएस के लिए इस साल पहले राउंड में 11564 सरकारी सीट हैं. जबकि डीम्ड यूनिवर्सिटियों की जनरल 9103 सीट इस बार एमबीबीएस की है. इसी तरह से एनआरआई की 1237 सीट है. इसमें जनरल 4568, ईडब्ल्यूएस 1059, ओबीसी 2926, एससी 1627 व एसटी 811 सीट है. जबकि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में जनरल 247, ईडब्ल्यूएस 54, ओबीसी 156, एससी 83 और एसटी की 43 सीट हैं.