ETV Bharat / state

बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी - बोकारो में एनकाउंटर

Naxalite encounter in Bokaro. बोकारो में एनकाउंटर हुआ है. गोमिया के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के गिंदौनिया जंगल में करीब 2 घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है.

Search operation in forest of Gomiya after police Naxalite encounter in Bokaro
बोकारो में एनकाउंटर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 5:04 PM IST

बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जानकारी देते एसपी

बोकारोः जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. भारी बारिश के बावजूद करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. लेकिन सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. झुमरा पहाड़ के तलहटी में ये मुठभेड़ हुई है.

हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम ने जंगल में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली थी, इस जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान मंगलवार सुबह में नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई.

बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि गिंदौनिया जंगल में माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा है. इस दस्ते में 12 से 14 कैडर हैं, जिनका पीछा सुरक्षा बलों के जवान जंगलों में कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरी फोर्स सर्च अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान कितनी राउंड गोली चली है और क्या बरामद हुआ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. क्योंकि पूरी टीम सर्च अभियान में लगी हुई है. उन्होंने कहा जिला में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो गई है, हताशा में नक्सली अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों तरफ से घंटों चली गोलियां

इसे भी पढ़ें- चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल

इसे भी पढ़ें- पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर को लगी गोली, दोनों सीमा सील

बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जानकारी देते एसपी

बोकारोः जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. भारी बारिश के बावजूद करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. लेकिन सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. झुमरा पहाड़ के तलहटी में ये मुठभेड़ हुई है.

हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम ने जंगल में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली थी, इस जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान मंगलवार सुबह में नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई.

बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि गिंदौनिया जंगल में माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा है. इस दस्ते में 12 से 14 कैडर हैं, जिनका पीछा सुरक्षा बलों के जवान जंगलों में कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरी फोर्स सर्च अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान कितनी राउंड गोली चली है और क्या बरामद हुआ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. क्योंकि पूरी टीम सर्च अभियान में लगी हुई है. उन्होंने कहा जिला में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो गई है, हताशा में नक्सली अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों तरफ से घंटों चली गोलियां

इसे भी पढ़ें- चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल

इसे भी पढ़ें- पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर को लगी गोली, दोनों सीमा सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.