ETV Bharat / state

खोदा पहाड़ निकली चुहिया ! नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात भर चला सर्च ऑपरेशन, जानिए क्या थी असलियत - Nahargarh Hills

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 1:19 PM IST

जयपुर में नाहरगढ़ के जंगलों में रविवार रात बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दरअसल कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि पहाड़ियों में कोई आदमी फंसा हुआ है और मोबाइल की टॉर्च जलाकर मदद मांग रहा है इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फिर क्या हुआ जानिए पूरी सच्चाई....

रात भर चला सर्च ऑपरेशन
रात भर चला सर्च ऑपरेशन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. नाहरगढ़ पर पिछले दिनों दो भाइयों के लापता होने का मामला सामने आने के बाद से ही नाहरगढ़ की पहाड़ी सुर्खियों में है. बीती रात नाहरगढ़ की पहाड़ी पर "खोदा पहाड़ निकली चुहिया" वाली कहावत साकार होती हुई नजर आई. दरअसल रविवार रात को नाहरगढ़ पहाड़ी पर दो लड़के फंसे होने की सूचना दी गई. एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए भट्ठा बस्ती थाना पुलिस को सूचना दी की नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे हैं. सूचना मिलते ही भट्ठा बस्ती थाना, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पूरी रात सर्च ऑपरेशन करने के बाद पता चला कि चांद की रोशनी में रेडियल पतंग चमक रही थी. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लड़के फंसे होने की सूचना झूठी पाई गई.

रात भर चला सर्च ऑपरेशन: सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार के मुताबिक रविवार देर रात को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी. स्थानीय युवक की तरफ से सूचना दी गई थी कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे हैं, जो कि मोबाइल की टॉर्च जलाकर इशारा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम के साथ ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और भट्टा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लाइट जलती हुई नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि दो लड़के अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी मौजूदगी का इशारा कर रहे हैं. देर रात सिविल डिफेंस और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें: नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाइयों के लापता होने का मामला: लापता युवक का नहीं लगा सुराग, हेलीकॉप्टर और ड्रोन से की तलाश

रात के अंधेरे में सर्च ऑपरेशन काफी चुनौती पूर्ण बन गया. रात को करीब 2:00 बजे बाद नाहरगढ़ किले की दीवार के सहारे से सिविल डिफेंस की टीम पहाड़ पर नीचे की तरफ उतरकर पहुंची, जहां पर टॉर्च जैसी रोशनी दिखाई दे रही थी. वहां पर सिविल डिफेंस कर्मियों को रस्सी के सहारे नीचे की तरफ उतारा गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो नजर आया कि दो पतंग झाड़ियां में फंसी हुई है और चांद की रोशनी में लाइट पड़ने से चमक रही थी. पतंग होने की पुष्टि होने पर पुलिस और सिविल डिफेंस ने राहत की सांस ली.

पुलिस के मुताबिक रात भर सिविल डिफेंस की मदद से घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मौके पर चांद की रोशनी में चमकती हुई रेडियल पतंग मिली है. नीचे खड़े लोगों को ऐसा लग रहा था कि कोई मोबाइल की लाइट जलाकर अपने मौजूद होने का इशारा कर रहा है. दो लड़कों के मोबाइल टॉर्च जलाकर इशारा करने की सूचना दी गई थी. लेकिन वहां पर दो रेडियल पतंग बरामद हुई है. बरहाल नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लड़कों के फंसे होने की सूचना झूठी निकली है.

जयपुर. नाहरगढ़ पर पिछले दिनों दो भाइयों के लापता होने का मामला सामने आने के बाद से ही नाहरगढ़ की पहाड़ी सुर्खियों में है. बीती रात नाहरगढ़ की पहाड़ी पर "खोदा पहाड़ निकली चुहिया" वाली कहावत साकार होती हुई नजर आई. दरअसल रविवार रात को नाहरगढ़ पहाड़ी पर दो लड़के फंसे होने की सूचना दी गई. एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए भट्ठा बस्ती थाना पुलिस को सूचना दी की नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे हैं. सूचना मिलते ही भट्ठा बस्ती थाना, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पूरी रात सर्च ऑपरेशन करने के बाद पता चला कि चांद की रोशनी में रेडियल पतंग चमक रही थी. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लड़के फंसे होने की सूचना झूठी पाई गई.

रात भर चला सर्च ऑपरेशन: सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार के मुताबिक रविवार देर रात को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी. स्थानीय युवक की तरफ से सूचना दी गई थी कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो लड़के फंसे हैं, जो कि मोबाइल की टॉर्च जलाकर इशारा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम के साथ ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और भट्टा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लाइट जलती हुई नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि दो लड़के अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी मौजूदगी का इशारा कर रहे हैं. देर रात सिविल डिफेंस और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें: नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाइयों के लापता होने का मामला: लापता युवक का नहीं लगा सुराग, हेलीकॉप्टर और ड्रोन से की तलाश

रात के अंधेरे में सर्च ऑपरेशन काफी चुनौती पूर्ण बन गया. रात को करीब 2:00 बजे बाद नाहरगढ़ किले की दीवार के सहारे से सिविल डिफेंस की टीम पहाड़ पर नीचे की तरफ उतरकर पहुंची, जहां पर टॉर्च जैसी रोशनी दिखाई दे रही थी. वहां पर सिविल डिफेंस कर्मियों को रस्सी के सहारे नीचे की तरफ उतारा गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो नजर आया कि दो पतंग झाड़ियां में फंसी हुई है और चांद की रोशनी में लाइट पड़ने से चमक रही थी. पतंग होने की पुष्टि होने पर पुलिस और सिविल डिफेंस ने राहत की सांस ली.

पुलिस के मुताबिक रात भर सिविल डिफेंस की मदद से घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मौके पर चांद की रोशनी में चमकती हुई रेडियल पतंग मिली है. नीचे खड़े लोगों को ऐसा लग रहा था कि कोई मोबाइल की लाइट जलाकर अपने मौजूद होने का इशारा कर रहा है. दो लड़कों के मोबाइल टॉर्च जलाकर इशारा करने की सूचना दी गई थी. लेकिन वहां पर दो रेडियल पतंग बरामद हुई है. बरहाल नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लड़कों के फंसे होने की सूचना झूठी निकली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.