ETV Bharat / state

SDOP संतोष पटेल फिर चर्चा में, बिछड़े नेपाली युवक को परिवार से मिलाया, ट्रेन से किया रवाना - Social media influencer SDOP

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर SDOP संतोष पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने ग्वालियर में मिले लापता नेपाल के युवक को उसके परिजनों तक पहुंचाया. उसे ट्रेन में बैठाकर परिजनों के साथ उसके घर भेजा. यह युवक भारत में अपना इलाज कराने के लिए नेपाल से आया था लेकिन मानसिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से परिवार से बिछड़ गया.

Social media influencer SDOP
एसडीओपी संतोष पटेल फिर चर्चा में (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 1:10 PM IST

बिछड़े नेपाली युवक को परिवार से मिलाया, ट्रेन से किया रवाना (ETV BHARAT)

ग्वालियर। एक परिवार सालभर पहले नेपाल से अपने बेटे आकाश लोध का इलाज कराने गोरखपुर आया था. आकाश मानसिक रूप से कमज़ोर था. इसी बीच वह गोरखपुर में अपने परिजनों को बिछड़ गया और किसी तरह दो हफ़्ते पहले ग्वालियर के पास पहुंचा. ग्वालियर की हस्तिनापुर पुलिस को 21 मई 2024 को सोनेपुरा गांव के एक युवक ने कॉल कर बताया कि एक अनजान युवक उसके गांव में आया है और वह अनजान भाषा बोल रहा है. वह लगातार रोए जा रहा है.

Social media influencer SDOP
ग्वालियर में मिले लापता नेपाल के युवक को परिजनों तक पहुंचाया (ETV BHARAT)

नेपाली दूतावास की मदद मिले परिजन

पुलिस मौक़े पर पहुंची और युवक से बात करने की कोशिश की. इस पर घबराये आकाश की टूटी-फूटी हिंदी अंग्रेज़ी में सिर्फ़ इतना समझ आया कि वह नेपाल का रहने वाला है और अपने घर जाना चाहता है. हस्तिनापुर SDOP संतोष पटेल ने बताया "थाना प्रभारी ने नेपाली दूतावास से संपर्क किया और आकाश के बारे में जानकारी दी. इसके बाद दूतावास से जानकारी उपलब्ध होने पर पहले गोरखपुर और फिर नेपाल की पुलिस से संपर्क किया. उसके परिजनों से बात की. इसके बाद बुधवार को आकाश के परिजन उसे लेने ग्वालियर पहुंचे."

ALSO READ:

इस पुलिस अफसर ने आदिवासी बच्चों को मजदूरी से हटाकर स्कूल में भर्ती कराया

SDOP संतोष पटेल का वीडियो फिर सोशल मडिया पर वायरल, करवा चौथ पर पत्नी को दिया लाजवाब गिफ्ट

एसडीओपी ने नेपाली युवक को ट्रेन में बैठाया

ग्वालियर पहुंचे अपने भाई बैशाकी लोध से जैसे ही आकाश मिला तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजनों के वैरिफिकेशन के बाद एसडीओपी संतोष पटेल अपने वाहन में बैठाकर आकाश और उसके परिजनों को छोड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां ट्रेन में भी ख़ुद बैठाया. घर वापसी की ख़ुशी आकाश के चेहरे पर अलग ही दिख रही थी. उसने जाने से पहले एसडीओपी को धन्यवाद दिया तो एसडीओपी ने उसके परिजन से मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. साथ ही उन्हें पहुंचने के बाद कॉल कर बताने को कहा.

बिछड़े नेपाली युवक को परिवार से मिलाया, ट्रेन से किया रवाना (ETV BHARAT)

ग्वालियर। एक परिवार सालभर पहले नेपाल से अपने बेटे आकाश लोध का इलाज कराने गोरखपुर आया था. आकाश मानसिक रूप से कमज़ोर था. इसी बीच वह गोरखपुर में अपने परिजनों को बिछड़ गया और किसी तरह दो हफ़्ते पहले ग्वालियर के पास पहुंचा. ग्वालियर की हस्तिनापुर पुलिस को 21 मई 2024 को सोनेपुरा गांव के एक युवक ने कॉल कर बताया कि एक अनजान युवक उसके गांव में आया है और वह अनजान भाषा बोल रहा है. वह लगातार रोए जा रहा है.

Social media influencer SDOP
ग्वालियर में मिले लापता नेपाल के युवक को परिजनों तक पहुंचाया (ETV BHARAT)

नेपाली दूतावास की मदद मिले परिजन

पुलिस मौक़े पर पहुंची और युवक से बात करने की कोशिश की. इस पर घबराये आकाश की टूटी-फूटी हिंदी अंग्रेज़ी में सिर्फ़ इतना समझ आया कि वह नेपाल का रहने वाला है और अपने घर जाना चाहता है. हस्तिनापुर SDOP संतोष पटेल ने बताया "थाना प्रभारी ने नेपाली दूतावास से संपर्क किया और आकाश के बारे में जानकारी दी. इसके बाद दूतावास से जानकारी उपलब्ध होने पर पहले गोरखपुर और फिर नेपाल की पुलिस से संपर्क किया. उसके परिजनों से बात की. इसके बाद बुधवार को आकाश के परिजन उसे लेने ग्वालियर पहुंचे."

ALSO READ:

इस पुलिस अफसर ने आदिवासी बच्चों को मजदूरी से हटाकर स्कूल में भर्ती कराया

SDOP संतोष पटेल का वीडियो फिर सोशल मडिया पर वायरल, करवा चौथ पर पत्नी को दिया लाजवाब गिफ्ट

एसडीओपी ने नेपाली युवक को ट्रेन में बैठाया

ग्वालियर पहुंचे अपने भाई बैशाकी लोध से जैसे ही आकाश मिला तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजनों के वैरिफिकेशन के बाद एसडीओपी संतोष पटेल अपने वाहन में बैठाकर आकाश और उसके परिजनों को छोड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां ट्रेन में भी ख़ुद बैठाया. घर वापसी की ख़ुशी आकाश के चेहरे पर अलग ही दिख रही थी. उसने जाने से पहले एसडीओपी को धन्यवाद दिया तो एसडीओपी ने उसके परिजन से मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. साथ ही उन्हें पहुंचने के बाद कॉल कर बताने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.