ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ उठाने के फर्जीवाड़ा, यहां फिंगरप्रिंट क्लोन से हाजिरी बनाकर लगाई जा रही थी चपत - Skill Development Center In Ramgarh - SKILL DEVELOPMENT CENTER IN RAMGARH

Big fraud in Ramgarh.रामगढ़ में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से हाजिरी बनाकर सरकारी योजना की राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Skill Development Center In Ramgarh
मुख्यमंत्री सारथी योजना (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 10:18 PM IST

रामगढ़ः मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र में फर्जी तरीके से बच्चों का अटेंडेंस बनाया जा रहा था. इस बात का खुलासा एसडीओ आशीष गंगवार की छापेमारी में हुआ है. एसडीओ ने बताया कि ग्लू और मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर बच्चों की हाजिरी बनाई जाती थी. इस मामले में कौशल विकास केंद्र संचालक सहित पांच लोगों पर कुजू ओपी में मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी देते रामगढ़ एसडीएम आशीष गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुजू क्षेत्र में संचालित है कौशल विकास केंद्र

दरअसल, रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र में श्रीराम चौक के समीप वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत कौशल विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है. केंद्र में छात्रों का बायोमेट्रिक के माध्यम हाजिरी बनाने के लिए ग्लू और मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जा रहा था.

सेंटर से फर्जी फिंगरप्रिंट जब्त

एसडीओ आशीष गंगवार ने गुप्त सूचना के आधार पर केंद्र में छापेमारी की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस की टीम में कौशल विकास केंद्र से बड़ी संख्या में ग्लू और मोम से बनी फर्जी फिंगरप्रिंट जब्त की है.

फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से अटेंडेंस

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रशिक्षण के दौरान यात्रा भत्ता और प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है. केंद्र पर फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से वैसे युवाओं की हाजिरी बनायी जा रही थी, जो कि संस्थान में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते थे.

फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि गबन का मामला

इस फर्जीवाड़े के सहारे से बिना संस्थान पहुंचे फर्जी छात्रों का बायोमेट्रिक से गलत तरीके से अटेंडेंस बनाकर सरकारी योजना का लाभ उठाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह साफ भ्रष्टाचार का मामला है. संचालक ने सरकारी पैसा का गबन करने की योजना बनायी थी. उन्होंने कहा कि मामले में प्रशासन जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा.

एसडीओ ने संस्थान को किया सील

एसडीओ ने बताया कि मामले में संस्थान को सील कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है. संचालक सहित चंदन, गौरव,जसवंत और गोंविदा पर नए बीएनएस की धारा और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत अब झारखंड के युवा होंगे हुनरमंद, सीएम हेमंत ने किया शुभारंभ

75 लाख रुपए के मनरेगा घोटाले में डीसी की कार्रवाई, गोला प्रखंड के तत्कालीन नाजिर को वीआरएस, बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा - MGNREGA scam

Dumka News: कौशल विकास केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण, तीन दिन पहले केंद्र में भोजन नहीं मिलने की लड़कियों ने की थी शिकायत

रामगढ़ः मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र में फर्जी तरीके से बच्चों का अटेंडेंस बनाया जा रहा था. इस बात का खुलासा एसडीओ आशीष गंगवार की छापेमारी में हुआ है. एसडीओ ने बताया कि ग्लू और मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर बच्चों की हाजिरी बनाई जाती थी. इस मामले में कौशल विकास केंद्र संचालक सहित पांच लोगों पर कुजू ओपी में मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी देते रामगढ़ एसडीएम आशीष गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुजू क्षेत्र में संचालित है कौशल विकास केंद्र

दरअसल, रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र में श्रीराम चौक के समीप वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत कौशल विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है. केंद्र में छात्रों का बायोमेट्रिक के माध्यम हाजिरी बनाने के लिए ग्लू और मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जा रहा था.

सेंटर से फर्जी फिंगरप्रिंट जब्त

एसडीओ आशीष गंगवार ने गुप्त सूचना के आधार पर केंद्र में छापेमारी की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस की टीम में कौशल विकास केंद्र से बड़ी संख्या में ग्लू और मोम से बनी फर्जी फिंगरप्रिंट जब्त की है.

फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से अटेंडेंस

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रशिक्षण के दौरान यात्रा भत्ता और प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है. केंद्र पर फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से वैसे युवाओं की हाजिरी बनायी जा रही थी, जो कि संस्थान में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते थे.

फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि गबन का मामला

इस फर्जीवाड़े के सहारे से बिना संस्थान पहुंचे फर्जी छात्रों का बायोमेट्रिक से गलत तरीके से अटेंडेंस बनाकर सरकारी योजना का लाभ उठाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह साफ भ्रष्टाचार का मामला है. संचालक ने सरकारी पैसा का गबन करने की योजना बनायी थी. उन्होंने कहा कि मामले में प्रशासन जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा.

एसडीओ ने संस्थान को किया सील

एसडीओ ने बताया कि मामले में संस्थान को सील कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है. संचालक सहित चंदन, गौरव,जसवंत और गोंविदा पर नए बीएनएस की धारा और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत अब झारखंड के युवा होंगे हुनरमंद, सीएम हेमंत ने किया शुभारंभ

75 लाख रुपए के मनरेगा घोटाले में डीसी की कार्रवाई, गोला प्रखंड के तत्कालीन नाजिर को वीआरएस, बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा - MGNREGA scam

Dumka News: कौशल विकास केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण, तीन दिन पहले केंद्र में भोजन नहीं मिलने की लड़कियों ने की थी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.