ETV Bharat / state

लक्सर गन्ना समिति से गायब मिले 14 कर्मचारी, एसडीएम का चढ़ा पारा, नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण - LAKSAR SDM GOPAL CHAUHAN RAID

लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में 14 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर उनके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Co operative Sugarcane Development Committee Laksar
सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 1:51 PM IST

लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति और गन हाउस का उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गन्ना समिति में 44 में से 14 कर्मचारी गायब मिले. जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा.

लोक निर्माण विभाग और कृषि विभाग का निरीक्षण कर चुके एसडीएम गोपाल सिंह: दरअसल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की ओर से जिले में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर स्थिति को परखा जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सरकारी कार्योलय का औचक निरीक्षण कर स्थिति को परखने के आदेश दिए हैं. लक्सर में दो दिन पहले एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग और कृषि विभाग का निरीक्षण किया था. जिसमें 10 अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले थे.

लक्सर सहकारी गन्ना समिति के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी: वहीं, अब एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर सहकारी गन्ना समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया. गन्ना समिति में एसडीएम के पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंम मच गया. एसडीएम ने बताया कि गन्ना समिति में 44 कर्मचारियों में से 14 कर्मचारी गायब मिले हैं. जिनके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद उन्होंने लक्सर स्थित चौधरी गन हाउस का भी निरीक्षण किया.

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की कर्मचारियों को दो टूक: लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि गन हाउस में व्यवस्था ठीक मिली और कैमरे भी सुचारू मिले. वहीं, लापरवाही करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समय पर ऑफिस पहुंचना और समय पर लोगों को काम निपटाना यह प्राथमिकता ऑफिस में रहेगी. इसके अलावा लापरवाही करने वाले कर्मचारी समय से पहुंचे और समय पर अपना काम करें.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति और गन हाउस का उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गन्ना समिति में 44 में से 14 कर्मचारी गायब मिले. जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा.

लोक निर्माण विभाग और कृषि विभाग का निरीक्षण कर चुके एसडीएम गोपाल सिंह: दरअसल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की ओर से जिले में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर स्थिति को परखा जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सरकारी कार्योलय का औचक निरीक्षण कर स्थिति को परखने के आदेश दिए हैं. लक्सर में दो दिन पहले एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग और कृषि विभाग का निरीक्षण किया था. जिसमें 10 अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले थे.

लक्सर सहकारी गन्ना समिति के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी: वहीं, अब एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर सहकारी गन्ना समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया. गन्ना समिति में एसडीएम के पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंम मच गया. एसडीएम ने बताया कि गन्ना समिति में 44 कर्मचारियों में से 14 कर्मचारी गायब मिले हैं. जिनके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद उन्होंने लक्सर स्थित चौधरी गन हाउस का भी निरीक्षण किया.

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की कर्मचारियों को दो टूक: लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि गन हाउस में व्यवस्था ठीक मिली और कैमरे भी सुचारू मिले. वहीं, लापरवाही करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समय पर ऑफिस पहुंचना और समय पर लोगों को काम निपटाना यह प्राथमिकता ऑफिस में रहेगी. इसके अलावा लापरवाही करने वाले कर्मचारी समय से पहुंचे और समय पर अपना काम करें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.