पटना: बिहार के मसौढ़ी जेल में छापेमारी की गई. वैसे छापेमारी के दौरान जेल से किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि के निर्देशन पर मसौढ़ी जेल में एसडीएम के नेतृत्व में औचक निरीक्षण कराया गया. जहां जेल के अंदर बंद विभिन्न वार्डों की सघन ने तलाशी ली गई. इसके अलावा जेल के कारण अधीक्षक से विभिन्न बिंदुवार पूछताछ की गई. बताया जाता है कि अधिकारियों ने जेल का सघन निरीक्षण किया. जेल में अचानक हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.
मसौढ़ी जेल में छापेमारी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही है. ताकि समय-समय पर जेल के अंदर से बाहर अपराधी की घटनाओं पर रोकथाम किया जा सके. इसी के मद्देनजर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की पूरी टीम के साथ मसौढ़ी जेल के अंदर छापेमारी की गई. इसके साथ ही विभिन्न वार्ड में जाकर बंदियों से पूछताछ की गई.
जेल में जारी रहेगा निरीक्षण: एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि इसका उद्देश्य जेल के अंदर किसी भी प्रकार की होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए साजिश तथा अन्य किसी अवैध गतिविधियों को रोकथाम और उसे पर विधि कार्रवाई को लेकर जेल की छापेमारी की गई है. इसके अलावा जेल परिसर में निगरानी रखने के साथ कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिससे किसी भी प्रकार की अवैध व अपराधी गतिविधियों की साजिश नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि आगे भी जेल परिसर में आकस्मिक रूप से छापेमारी और चेकिंग जारी रहेगी.
"जेल के अंदर आपराधिक घटनाओं के लिए साजिश और किसी अवैध गतिविधियों को रोकने और उसपर विधि कार्रवाई को लेकर जेल की छापेमारी की गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही है, ताकि समय-समय पर जेल के अंदर से बाहर अपराधी की घटनाओं पर रोकथाम किया जा सके."-प्रीति कुमारी एसडीएम मसौढ़ी
ये भी पढ़ें
मसौढ़ी जेल में मनाया गया मानवाधिकार दिवस, कैदियों को उनके अधिकार के प्रति किया गया जागरूक