ETV Bharat / state

देखें VIDEO; हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस - Sambhal Kalki Mahotsav - SAMBHAL KALKI MAHOTSAV

संभल जिले के स्थापना दिवस पर 'संभल कल्कि महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में तमाम कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर के गानों पर एसडीएम ने डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

SDM का डांस वीडियो वायरल.
SDM का डांस वीडियो वायरल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 7:50 PM IST

संभलः जिले में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव में महिला SDM का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों पर चंदौसी SDM ने मंच पर बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं.


बता दें कि 28 सितंबर 2011 को संभल जिले की स्थापना हुई थी. स्थापना के 13 साल बाद पहली बार जिले में DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को संभल कल्कि महोत्सव नाम दिया गया है. इस महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं, संध्या के समय सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं.

संभल महोत्सव में एसडीएम ने किया डांस. (Video Social Media; ETV Bharat)

इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थी. हरियाणवी सिंगर ने कई हरियाणवी गाने अपनी आवाज में गाए. धूम धड़ाके के बीच उन्होंने हट जा ताऊ, 52 गज का दामन सहित कई गाने गए. जिनका वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों ने आनंद उठाया. इस दौरान हरियाणवी सिंगर के साथ जिले की चंदौसी तहसील की एसडीएम नीतू रानी का एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एसडीएम नीतू सिंगर रेणुका पवार के साथ हट जा ताऊ सहित गानों पर जमकर नाच रही हैं. काली साड़ी पहने एसडीएम का डांस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-संभल में बिजली विभाग की छापेमारी; अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर बिजली की चोरी, FIR की तैयारी

संभलः जिले में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव में महिला SDM का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों पर चंदौसी SDM ने मंच पर बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं.


बता दें कि 28 सितंबर 2011 को संभल जिले की स्थापना हुई थी. स्थापना के 13 साल बाद पहली बार जिले में DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को संभल कल्कि महोत्सव नाम दिया गया है. इस महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं, संध्या के समय सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं.

संभल महोत्सव में एसडीएम ने किया डांस. (Video Social Media; ETV Bharat)

इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थी. हरियाणवी सिंगर ने कई हरियाणवी गाने अपनी आवाज में गाए. धूम धड़ाके के बीच उन्होंने हट जा ताऊ, 52 गज का दामन सहित कई गाने गए. जिनका वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों ने आनंद उठाया. इस दौरान हरियाणवी सिंगर के साथ जिले की चंदौसी तहसील की एसडीएम नीतू रानी का एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एसडीएम नीतू सिंगर रेणुका पवार के साथ हट जा ताऊ सहित गानों पर जमकर नाच रही हैं. काली साड़ी पहने एसडीएम का डांस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-संभल में बिजली विभाग की छापेमारी; अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर बिजली की चोरी, FIR की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.