ETV Bharat / state

महराजगंज में अवैध खनन रोकने पहुंचे अधिकारी के साथ हाथापाई

illegal mining in Maharajganj : पुलिस ने तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 9:31 AM IST

महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथहीं के राजी टोला के पास बंधे के किनारे रोहिन नदी के किनारे मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी से खनन कर रहे लोग भिड़ गए. कार्रवाई के लिए मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली को लेकर जा रहे खनन अधिकारी को आरोपियों ने रोक लिया और हाथापाई की. इस दौरान खनन अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्राॅली अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस के मुताबिक, तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथहीं के राजी टोला के पास बंधे के किनारे रोहिन नदी के किनारे मिट्टी खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी. खनन अधिकारी अतीत कुमार ने पुलिस को बताया कि, शिकायत के बाद अवैध खनन को रोकने के लिए शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह मौके पर पहुंचे. अवैध खनन होता देख उन्होंने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली को अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि वाहनों को खनन अधिकारी थाने ले जा रहे थे. इस दौरान मौके पर गांव निवासी रामकरन यादव, सोनू सिंह, अजीत यादव के साथ कुछ लोग पहुंचे. इस दौरान आरोपी दबंगई कर गाड़ियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे. इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर मय लोडर समेत भाग गए. किसी तरह से खनन अधिकारी भी अपनी जान बचाकर मौके से भागे. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथहीं के राजी टोला के पास बंधे के किनारे रोहिन नदी के किनारे मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी से खनन कर रहे लोग भिड़ गए. कार्रवाई के लिए मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली को लेकर जा रहे खनन अधिकारी को आरोपियों ने रोक लिया और हाथापाई की. इस दौरान खनन अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्राॅली अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस के मुताबिक, तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथहीं के राजी टोला के पास बंधे के किनारे रोहिन नदी के किनारे मिट्टी खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी. खनन अधिकारी अतीत कुमार ने पुलिस को बताया कि, शिकायत के बाद अवैध खनन को रोकने के लिए शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह मौके पर पहुंचे. अवैध खनन होता देख उन्होंने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली को अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि वाहनों को खनन अधिकारी थाने ले जा रहे थे. इस दौरान मौके पर गांव निवासी रामकरन यादव, सोनू सिंह, अजीत यादव के साथ कुछ लोग पहुंचे. इस दौरान आरोपी दबंगई कर गाड़ियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे. इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर मय लोडर समेत भाग गए. किसी तरह से खनन अधिकारी भी अपनी जान बचाकर मौके से भागे. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. दो ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : खनन माफिया ने 30 साथियों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार व लेखपालों को बनाया बंधक, कमरे में बंदकर पीटा - Kannauj mining mafia bullying

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पर ACS गृह, तत्कालीन कौशांबी डीएम एसपी को हाईकोर्ट ने किया तलब - High Court Judgment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.