ETV Bharat / state

गया में पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित: झारखंड में पोस्टेड इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो घर के बाहर से चोरी, CCTV में वारदात कैद - Scorpio stolen in Gaya - SCORPIO STOLEN IN GAYA

गया में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ चुका है कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. झारखंड में तैनात एक इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो उनके घर के बाहर से चोरी हो गई. लगातार बढ़ते चोरी के मामलों के बीच, इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपराधियों ने इस बार कानून के रखवालों को भी नहीं बख्शा, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. पढ़ें, विस्तार से.

गया में वाहन चोरी.
गया में वाहन चोरी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 10:47 PM IST

गया में वाहन चोरी. (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में अपराधी बैखौफ हुए हैं. अपराधियों ने बीती देर रात्रि को झारखंड में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर की उनके गया स्थित आवास के पास से स्कॉर्पियो चोरी कर ली. अपराधियों ने थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया. सुबह में इंस्पेक्टर की पत्नी रंजीता कुमारी ने स्कॉर्पियो को नहीं देखा, तो पुलिस को सूचना दी. गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सीसीटीवी में वारदात कैदः यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना का समय शुक्रवार देर रात्रि के करीब 2:00 बजे का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार झारखंड के कोडरमा में इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड विनोद कुमार का घर गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बड़की डेल्हा राजा कोठी में है. उनका स्कॉर्पियो गया आवास पर बाहरी परिसर में खड़ी थी. 24 अगस्त की सुबह घर के लोगों ने देखा कि स्कॉर्पियो गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो को अपराधियों द्वारा ले जाते देखा जा रहा है.

झारखंड में हैं पोस्टेडः इस घटना को लेकर घर में मौजूद विशाल आनंद ने बताया कि उनके उनके मामा विनोद कुमार झारखंड में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड है. बीती देर रात्रि को अपराधियों ने उनके स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली है. सुबह में इस घटना का पता चलने के बाद डेल्हा थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. इस मामले के खुलासे में डेल्हा थाना की पुलिस जुट गई है. डेल्हा थाना की पुलिस मोबाइल डंपिंग के माध्यम से इसके खुलासे में लगी हुई है. हालांकि फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

"स्कॉर्पियो चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. पूरी जानकारी हासिल की है. सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. मोबाइल डंपिंग कर अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- देवराज, थानाध्यक्ष डेल्हा

इसे भी पढ़ेंः एक गाड़ी से आए अपराधी, फिर स्कॉर्पियो ले उड़े, गया में हाइटेक हो गए हैं चोर

गया में वाहन चोरी. (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में अपराधी बैखौफ हुए हैं. अपराधियों ने बीती देर रात्रि को झारखंड में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर की उनके गया स्थित आवास के पास से स्कॉर्पियो चोरी कर ली. अपराधियों ने थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया. सुबह में इंस्पेक्टर की पत्नी रंजीता कुमारी ने स्कॉर्पियो को नहीं देखा, तो पुलिस को सूचना दी. गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सीसीटीवी में वारदात कैदः यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना का समय शुक्रवार देर रात्रि के करीब 2:00 बजे का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार झारखंड के कोडरमा में इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड विनोद कुमार का घर गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बड़की डेल्हा राजा कोठी में है. उनका स्कॉर्पियो गया आवास पर बाहरी परिसर में खड़ी थी. 24 अगस्त की सुबह घर के लोगों ने देखा कि स्कॉर्पियो गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो को अपराधियों द्वारा ले जाते देखा जा रहा है.

झारखंड में हैं पोस्टेडः इस घटना को लेकर घर में मौजूद विशाल आनंद ने बताया कि उनके उनके मामा विनोद कुमार झारखंड में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड है. बीती देर रात्रि को अपराधियों ने उनके स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली है. सुबह में इस घटना का पता चलने के बाद डेल्हा थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. इस मामले के खुलासे में डेल्हा थाना की पुलिस जुट गई है. डेल्हा थाना की पुलिस मोबाइल डंपिंग के माध्यम से इसके खुलासे में लगी हुई है. हालांकि फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

"स्कॉर्पियो चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. पूरी जानकारी हासिल की है. सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. मोबाइल डंपिंग कर अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- देवराज, थानाध्यक्ष डेल्हा

इसे भी पढ़ेंः एक गाड़ी से आए अपराधी, फिर स्कॉर्पियो ले उड़े, गया में हाइटेक हो गए हैं चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.