अमेठी: जायस जगदीशपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने के पहले ही पिता-पुत्र ने दम तोड दिया. अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तेज रफ्तार स्कार्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. घायलों को फर्स्ट एड के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जायस-जगदीशपुर मार्ग पर खौपुर के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो बाइक को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इस हादसे के बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पांचों घायलों को तत्काल जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया. यहां पिता-पुत्र की इलाज से पहले ही मौत हो गई. चिकित्सकों ने दुर्घटना में घायल अन्य दो को हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया.
हादसे में जिन दो लोगों ने जान गंवाई है, उनमें राकेश (40) और उसका बेटा निखिल (10) है. वे जगदीशपुर थाना क्षेत्र उमर का पुरवा के रहने वाले थे. वहीं शिवानी, प्रिया और विपिन घायल हो गए. शिवानी और प्रिया की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सभी जायस से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. इस मामले में क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना अतुल सिंह ने बताया की दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हुई है. शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे