अलवर. शहर में साइड देने को लेकर एक कार चालक और स्कूटी सवार का मामला छोटी सी कहासुनी के बाद विवाद में बदल गया. मामला अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी स्कूल के पास का है. स्कूटी को कार चालक द्वारा साइड देने की मामूली सी बात देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई. स्कूटी सवार युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर कार चालक पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने कार चालक की डंडों और लाठियां से जमकर पिटाई कर डाली. पिटाई की वजह से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बढ़ते विवाद को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई और फिर स्कूटी चालक मौके से अपने साथियों के साथ फरार हो गया. घटना के बाद राहगीरों ने कार चालक को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल कार चालक का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है. वहीं, सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं.
घायल कार चालक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अलवर के चोर डूंगरी इलाके का रहने वाले हैं और वह आर्टिका कार चलाता है. इस दौरान वह अलवर शहर के ओसवाल स्कूल के पास अपनी कार लेकर पहुंचे थे तभी इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक आया और साइड लेने और स्कूटी निकालने की बात करने को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई. दोनों की कहा सुनी बहस में बदल गई. जिसके कुछ समय वह युवक अपने साथियों के साथ डंडों और लाठियों लैस होकर आया और आते ही उन्होंने मुझ पर हमला बोल दिया. घायल ने बताया कि उन्होंने मेरे साथ बहुत मारपीट की जिससे मेरे सिर ओर पैर पर गंभीर चोट आई है. चालक ने बताया कि हमलावरों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए.