मुरैना। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. मंत्री व नेता क्षेत्रों का दौरा कर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने मुरैना में आभार सभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने INDIA गठबंधन को घमंड़ी, अहंकारी और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया.
-
आज, #ViksitBharatSankalpYatra के तहत सुमावली पहुंच क्षेत्र की परिवार समान जनता को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्हें उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, हर घर जल, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया ताकि वे भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे भारत को विश्वपटल पर एक… pic.twitter.com/tJs2rKQdGr
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज, #ViksitBharatSankalpYatra के तहत सुमावली पहुंच क्षेत्र की परिवार समान जनता को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्हें उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, हर घर जल, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया ताकि वे भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे भारत को विश्वपटल पर एक… pic.twitter.com/tJs2rKQdGr
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 24, 2024आज, #ViksitBharatSankalpYatra के तहत सुमावली पहुंच क्षेत्र की परिवार समान जनता को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्हें उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, हर घर जल, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया ताकि वे भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे भारत को विश्वपटल पर एक… pic.twitter.com/tJs2rKQdGr
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 24, 2024
भारत जोड़ो यात्रा की असलियत सबके सामने आई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सुमावली में कहा कि बीजेपी एक तरफ अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अखंड भारत और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी. तो दूसरी तरफ कांग्रेस असम में लाठियां और पत्थर बरस रहे हैं. यह इन कांग्रेसियों की भारत जोड़ो यात्रा है. इनके भारत जोड़ो यात्रा की पूरी असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है. इसके बाद सिंधिया ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया.
यहां पढ़ें... |
मुरैना में सिंधिया का हुआ जोरदार स्वागत
बता दें मुरैना शहर में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया. यहां से वे सबसे पहले सबलगढ़ में आयोजित आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे. सवलगढ़ में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वे सुमावली विधानसभा स्थित जोधा बाबा मंदिर पर पहुंचे. यहां पर मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने चुनाव के बाद आभार सभा का आयोजन किया था. आभार सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा की. इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.