ETV Bharat / state

कई आसन में नजर आए महाराज, योग दिवस पर संचार मंत्रालय परिसर में सिंधिया ने किया योग - Scindia performs Yogasan - SCINDIA PERFORMS YOGASAN

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुना सांसद व केंद्र सरकार में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया योग करते नजर आए. शुक्रवार को दिल्ली में संचार मंत्रालय की पार्किंग में आयोजित योग कार्यक्रम में सिंधिया ने अधिकारी कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से योग किया.

SCINDIA PERFORMS YOGASAN
कई आसन में नजर आए महाराज (Jyotiraditya Scindia X account, ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:57 AM IST

भोपाल. संचार भवन पार्किंग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया कई योगासन करते नजर आए. सिंधिया का योग करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सबसे पहले पद्मासन लगाकर प्राणायाम करते नजर आते हैं. 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योगाभ्यास के साथ मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित भी किया.

SCINDIA PERFORMS YOGASAN
पद्मासन लगाकर ध्यान करते सिंधिया (Jyotiraditya Scindia X account)

योग व नई सचेतना के साथ आगे बढ़ें

अपने संबोधन में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को योग दिवस की शभकामनाएं देते हुए कहा, ''मैं ये कामना करता हूं कि योग के आचरण से हम अपने अंदर एक ऐसी शीतलता लाएं, एक ऐसा संकल्प लाएं जिसके आधार पर एक प्रेम की भावना के साथ परिवार में, समाज में व अपने कार्य में एक नई सचेतना के साथ हम आगे बढ़ें.''

पीएम ने विश्व में योग को अलग पहचान दिलाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्च में कहा, " योग भारत की आध्यात्मिक क्षमता का एक महत्वपूर्ण अंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण योग को विश्व में एक विशेष स्थान दिलाने का था और उसे वह विशेष स्थान पिछले दस वर्षों में मिला है. अब हर वर्ष इस दिन, विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है."

सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' योग से निरोग! भारत की इस अमूल्य विरासत से आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है. आज, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संचार मंत्रालय के परिसर में अपने सहयोगियों के साथ योगाभयास किया और विश्व को इसके अनगिनत लाभों का सन्देश दिया.''

भोपाल. संचार भवन पार्किंग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया कई योगासन करते नजर आए. सिंधिया का योग करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सबसे पहले पद्मासन लगाकर प्राणायाम करते नजर आते हैं. 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योगाभ्यास के साथ मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित भी किया.

SCINDIA PERFORMS YOGASAN
पद्मासन लगाकर ध्यान करते सिंधिया (Jyotiraditya Scindia X account)

योग व नई सचेतना के साथ आगे बढ़ें

अपने संबोधन में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को योग दिवस की शभकामनाएं देते हुए कहा, ''मैं ये कामना करता हूं कि योग के आचरण से हम अपने अंदर एक ऐसी शीतलता लाएं, एक ऐसा संकल्प लाएं जिसके आधार पर एक प्रेम की भावना के साथ परिवार में, समाज में व अपने कार्य में एक नई सचेतना के साथ हम आगे बढ़ें.''

पीएम ने विश्व में योग को अलग पहचान दिलाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्च में कहा, " योग भारत की आध्यात्मिक क्षमता का एक महत्वपूर्ण अंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण योग को विश्व में एक विशेष स्थान दिलाने का था और उसे वह विशेष स्थान पिछले दस वर्षों में मिला है. अब हर वर्ष इस दिन, विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है."

सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' योग से निरोग! भारत की इस अमूल्य विरासत से आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है. आज, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संचार मंत्रालय के परिसर में अपने सहयोगियों के साथ योगाभयास किया और विश्व को इसके अनगिनत लाभों का सन्देश दिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.