ETV Bharat / state

मसौढ़ी में साइंस एक्सपो: 26 स्कूलों के छात्रों ने शानदार विज्ञान मॉडल से बिखेरी प्रतिभा

मसौढ़ी में साइंस एक्सपो-20 का आयोजन हुआ. विभिन्न जिलों से 26 स्कूलों के छात्र छात्राओ ने अपनी प्रतिभा दिखाई, कई मॉडल पेश किये.

Science Expo in Masaurhi
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी शनिवार को इंटर स्कूल साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया. बिहार के विभिन्न जिलों के 26 विद्यालयों के बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किया. छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जैव विविधता की रक्षा और स्वास्थ्य व विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर मॉडल्स पेश किए.

बांका को मिला प्रथम स्थानः इसमें प्रथम स्थान संत जोसेफ स्कूल बांका को मिला. वहीं सेंट जेवियर स्कूल गांधी मैदान को दूसरा स्थान एवं क्रेन मेमोरियल स्कूल गया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष रेवरेण्ड सेबास्टीयन कल्लुपूरा, विद्यालय प्रबन्धक फादर साबु डेविस, विद्यालय के प्राचार्य फादर पकियम बास्कर एवं अन्य गणमान्य शिक्षाविदों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

Science Expo in Masaurhi
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

"साइंस एक्सपो में बिहार के 26 स्कूलों के छात्र छात्र शामिल हुए थे. एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया. इस तरह के एग्जीबिशन लगाने से छात्रों के अंदर एक आविष्कारक प्रतिभा देखने को मिलती है."- पैकिएम भास्कर, प्राचार्य, सेंट मेरिज स्कूल, मसौढ़ी

Science Expo in Masaurhi
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

अतिथियों ने प्रतिभा को सराहाः कार्यक्रम में पटना महाधर्मप्रान्त के शिक्षा डायरेक्टर फादर जेम्स, फादर अमल राज, पूर्व विद्यलय प्रबन्धक फादर प्रभु, फादर जयबालन, फादर एन्सेलेम, फादर सेबेस्टीयन, मसौढ़ी के एसडीएम अमित कुमार पटेल एवं मसौढ़ी कोर्ट के एसीजेएम मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण हुआ. छात्रों की प्रतिभा का अतिथियों की प्रशांसा की. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Science Expo in Masaurhi.
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

"बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा अगर देखनी हो तो साइंस एग्जीबिशन देखिए, जहां पर हर बच्चों के अंदर विज्ञान की एक आविष्कारक सोच होती है. यह जरूरी भी है जो उनके अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आता है."- अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

Science Expo in Masaurhi.
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः Patna Science exhibition: किलकारी के छात्रों ने कबाड़ से बनाए यंत्र, विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी शनिवार को इंटर स्कूल साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया. बिहार के विभिन्न जिलों के 26 विद्यालयों के बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किया. छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जैव विविधता की रक्षा और स्वास्थ्य व विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर मॉडल्स पेश किए.

बांका को मिला प्रथम स्थानः इसमें प्रथम स्थान संत जोसेफ स्कूल बांका को मिला. वहीं सेंट जेवियर स्कूल गांधी मैदान को दूसरा स्थान एवं क्रेन मेमोरियल स्कूल गया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष रेवरेण्ड सेबास्टीयन कल्लुपूरा, विद्यालय प्रबन्धक फादर साबु डेविस, विद्यालय के प्राचार्य फादर पकियम बास्कर एवं अन्य गणमान्य शिक्षाविदों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

Science Expo in Masaurhi
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

"साइंस एक्सपो में बिहार के 26 स्कूलों के छात्र छात्र शामिल हुए थे. एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया. इस तरह के एग्जीबिशन लगाने से छात्रों के अंदर एक आविष्कारक प्रतिभा देखने को मिलती है."- पैकिएम भास्कर, प्राचार्य, सेंट मेरिज स्कूल, मसौढ़ी

Science Expo in Masaurhi
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

अतिथियों ने प्रतिभा को सराहाः कार्यक्रम में पटना महाधर्मप्रान्त के शिक्षा डायरेक्टर फादर जेम्स, फादर अमल राज, पूर्व विद्यलय प्रबन्धक फादर प्रभु, फादर जयबालन, फादर एन्सेलेम, फादर सेबेस्टीयन, मसौढ़ी के एसडीएम अमित कुमार पटेल एवं मसौढ़ी कोर्ट के एसीजेएम मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण हुआ. छात्रों की प्रतिभा का अतिथियों की प्रशांसा की. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Science Expo in Masaurhi.
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो. (ETV Bharat)

"बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा अगर देखनी हो तो साइंस एग्जीबिशन देखिए, जहां पर हर बच्चों के अंदर विज्ञान की एक आविष्कारक सोच होती है. यह जरूरी भी है जो उनके अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आता है."- अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

Science Expo in Masaurhi.
मसौढ़ी में साइंस एक्सपो (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः Patna Science exhibition: किलकारी के छात्रों ने कबाड़ से बनाए यंत्र, विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.