ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में दिए गए स्कूलों की छुट्टी के आदेश - Uttarakhand schools closed

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 9:24 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:12 PM IST

uttarakhand weather update, schools closed due to heavy rain उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर आपदा जैसे हालत भी बन गए है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड में कई जिलों में कल चार जुलाई को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए है.

uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट (ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. कल यानी गुरुवार चार जुलाई को भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने चार से छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकाश जिलों खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जिसको देखते हुए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के निर्देश दिए है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के कहीं जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. इसीलिए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों का कल गुरुवार चार जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है.

नैनीताल जिलाधिकारी ने लिया नुकसान का जायजा: बीते 24 घंटे में हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह आपदा जैसे हालात बने हुए है. भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार तीन जुलाई को नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

दरअसल, तिकोनिया के पास करीब 40 साल पुरानी जमरानी फीडर नहर का लगभग 40 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मौके पर मशीनरी और मैन पावर लगाकर तत्काल कार्य चालू करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई को कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, जिससे जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके और लोगों को आवाजाही में आसानी हो सके.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी में जल भराव वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी प्रमोद कुमार, ईई सिंचाई बीसी नैनवाल, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें---

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. कल यानी गुरुवार चार जुलाई को भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने चार से छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकाश जिलों खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जिसको देखते हुए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के निर्देश दिए है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के कहीं जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. इसीलिए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों का कल गुरुवार चार जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है.

नैनीताल जिलाधिकारी ने लिया नुकसान का जायजा: बीते 24 घंटे में हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह आपदा जैसे हालात बने हुए है. भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार तीन जुलाई को नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

दरअसल, तिकोनिया के पास करीब 40 साल पुरानी जमरानी फीडर नहर का लगभग 40 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मौके पर मशीनरी और मैन पावर लगाकर तत्काल कार्य चालू करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई को कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, जिससे जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके और लोगों को आवाजाही में आसानी हो सके.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी में जल भराव वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी प्रमोद कुमार, ईई सिंचाई बीसी नैनवाल, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 3, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.