ETV Bharat / state

बिहार में जिउतिया के दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा का नया टाइम टेबल - Schools closed in Bihar

School Closed On Jitiya: बिहार में 25 सितंबर मंगलवार को जिउतिया पर्व को लेकर स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है. जानें किस दिन अब कौन सी परीक्षा होगी.

Schools closed in Bihar
जिउतिया के दिन बंद रहेंगे स्कूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 2:58 PM IST

पटना: बिहार के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा शोध परियोजना परिषद ने परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. परीक्षा की तिथि को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने जिउतिया के दिन के परीक्षा को रद्द करके उसे अगले दिन 26 सितंबर को आयोजित करने को लेकर आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि बिहार में आगामी 18 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रदेश के आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 26 सितंबर को कक्षा एक और दो की अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा सेकंड शिफ्ट में आयोजित होगी.

Schools closed in Bihar
शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र (ETV Bharat)
25 सितंबर को विद्यालय में रहेगी छुट्टी:
शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने 25 सितंबर की परीक्षा को 26 सितंबर को आयोजित करने को लेकर निर्देश पत्र जारी किया है. ऐसे में अब 25 सितंबर को विद्यालय में अवकाश होगा. बीते महीने शिक्षा विभाग ने फैसला लिया था कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में तीज और जिउतिया की छुट्टी दी जाएगी क्योंकि प्रदेश में काफी संख्या में महिला शिक्षिकाएं हैं. गौरतलब है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा एक और दो की परीक्षा का स्वरूप मौखिक परीक्षा का होगा. कक्षा 3 से 8 तक के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी: शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर के संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में उपलब्ध करा दिया है. कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापक और संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़कर विद्यालय के अन्य शिक्षकों को अपने विद्यालय के आस-पास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा.

अब किस दिन कौन सी परीक्षा: 18 सितंबर को पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा वर्ग 3 से 8 के लिए होगी. दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 19 सितंबर को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. 20 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा.

21 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू वर्ग 3 से 5 के लिए और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी. 22 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो मदरसा विद्यालयों के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा.
23 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए अंग्रेजी दूसरी पाली में भी 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.
24 सितंबर को वर्ग 3 से 5 के लिए पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए भी गणित विषय की परीक्षा होगी.
25 सितंबर को जिउतिया पर्व को लेकर अवकाश होगा. 26 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में वर्ग एक और दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें

बिहार के स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें सूची

पटना: बिहार के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा शोध परियोजना परिषद ने परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. परीक्षा की तिथि को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने जिउतिया के दिन के परीक्षा को रद्द करके उसे अगले दिन 26 सितंबर को आयोजित करने को लेकर आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि बिहार में आगामी 18 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रदेश के आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 26 सितंबर को कक्षा एक और दो की अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा सेकंड शिफ्ट में आयोजित होगी.

Schools closed in Bihar
शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र (ETV Bharat)
25 सितंबर को विद्यालय में रहेगी छुट्टी: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने 25 सितंबर की परीक्षा को 26 सितंबर को आयोजित करने को लेकर निर्देश पत्र जारी किया है. ऐसे में अब 25 सितंबर को विद्यालय में अवकाश होगा. बीते महीने शिक्षा विभाग ने फैसला लिया था कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में तीज और जिउतिया की छुट्टी दी जाएगी क्योंकि प्रदेश में काफी संख्या में महिला शिक्षिकाएं हैं. गौरतलब है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा एक और दो की परीक्षा का स्वरूप मौखिक परीक्षा का होगा. कक्षा 3 से 8 तक के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी: शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर के संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में उपलब्ध करा दिया है. कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापक और संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़कर विद्यालय के अन्य शिक्षकों को अपने विद्यालय के आस-पास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा.

अब किस दिन कौन सी परीक्षा: 18 सितंबर को पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा वर्ग 3 से 8 के लिए होगी. दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 19 सितंबर को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. 20 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा.

21 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू वर्ग 3 से 5 के लिए और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी. 22 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो मदरसा विद्यालयों के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा.
23 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए अंग्रेजी दूसरी पाली में भी 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.
24 सितंबर को वर्ग 3 से 5 के लिए पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए भी गणित विषय की परीक्षा होगी.
25 सितंबर को जिउतिया पर्व को लेकर अवकाश होगा. 26 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में वर्ग एक और दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें

बिहार के स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.