ETV Bharat / state

भारी बारिश अलर्ट: कुमाऊं मंडल के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिए आदेश - Heavy rain alert in Kumaon - HEAVY RAIN ALERT IN KUMAON

DM Declared Holiday After Heavy Rain in Kumaon Region: नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शनिवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. साथ ही डीएम ने लोगों से अनावश्यक बाहर ना निकलने और सतर्क रहने की अपील की है.

Nainital District Magistrate Vandana Singh
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 4:35 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं बागेश्वर में भी जिलाधिकारी अनुराधा पाल, चंपावत के डीएम नवनीत पांडे और उधम सिंह नगर डीएम ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 6 जुलाई (शनिवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं.

नैनीताल जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जुलाई को नैनीताल में कुछ जगहों पर गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी है. लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है.

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकले. पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें, बारिश और लैंडस्लाइड होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें.

वहीं मौसम के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल और चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने भी छात्र, छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही चंपावत डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से प्रदेश में करीब 113 मार्ग बाधित हो गए हैं और भारी बारिश से नदी-नाले का जलस्तर बढ़ चुका है.

पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून बरपा रहा कहर, प्रदेश में 113 मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी दुश्वारियां

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं बागेश्वर में भी जिलाधिकारी अनुराधा पाल, चंपावत के डीएम नवनीत पांडे और उधम सिंह नगर डीएम ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 6 जुलाई (शनिवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं.

नैनीताल जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जुलाई को नैनीताल में कुछ जगहों पर गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी है. लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है.

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकले. पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें, बारिश और लैंडस्लाइड होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें.

वहीं मौसम के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल और चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने भी छात्र, छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही चंपावत डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से प्रदेश में करीब 113 मार्ग बाधित हो गए हैं और भारी बारिश से नदी-नाले का जलस्तर बढ़ चुका है.

पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून बरपा रहा कहर, प्रदेश में 113 मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी दुश्वारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.