हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं बागेश्वर में भी जिलाधिकारी अनुराधा पाल, चंपावत के डीएम नवनीत पांडे और उधम सिंह नगर डीएम ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है.
स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 6 जुलाई (शनिवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं.
Weather Alert⚠️@uttarakhandcops @DIGKUMAUN @aajtak @ANI @HaldwaniCitycom @nainitalpolice_ pic.twitter.com/OFPYoGijlW
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) July 1, 2024
नैनीताल जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जुलाई को नैनीताल में कुछ जगहों पर गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी है. लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है.
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकले. पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें, बारिश और लैंडस्लाइड होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें.
वहीं मौसम के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल और चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने भी छात्र, छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही चंपावत डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से प्रदेश में करीब 113 मार्ग बाधित हो गए हैं और भारी बारिश से नदी-नाले का जलस्तर बढ़ चुका है.
पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून बरपा रहा कहर, प्रदेश में 113 मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी दुश्वारियां