ETV Bharat / state

कुचामनसिटी में स्कूल वैन पलटी, हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे घायल - स्कूल वैन पलट गई

कुचामनसिटी में बाइक को बचाने के चक्कर में एक स्कूल वैन पलट गई. हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए.

हादसे में स्कूली बच्चे घायल
हादसे में स्कूली बच्चे घायल (फोटो ईटीवी भारत कुचामनसिटी)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 1:33 PM IST

कुचामनसिटी. शहर के भोम्या जी मोड़ पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. इस दौरान स्टेरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. मदद के लिए दर्जनों लोग राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया.

शिक्षा नगरी कुचामन में बाल वाहिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए.बस शहर के पदमपुरा रोड स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल की है. इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री विजय सिंह चौधरी राजकीय जिला अस्पताल पहुंचे और चोटिल बच्चों का हाल जाना.

पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में सड़क हादसा: पति-पत्नी और मां की मौत, 2 मासूमों सहित चार घायल

बस में थे 30 से ज्यादा बच्चे : थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर पदमपुरा रोड स्थित स्कूल जा रही थी. इसी दौरान पदमपुरा बाइपास भोम्या जी मोड़ के पास एक बाइक चालक बस के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में करीब 30 से अधिक विद्यार्थी सवार थे. बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने कांच के शीशे तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से बाहर निकाला.

परिजनों में मचा हड़कंप : हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. अभिभावक अपने-अपने बच्चे का हालचाल जानने के लिए स्कूल व हॉस्पिटल में दौड़े चले आए. कुछ ही देर में मौके पर शहरवासियों के साथ-साथ परिजनों की भीड़ जुट गई. थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच सामने आया है कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूली बसों की जांच के लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर, आने वाले दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा , ताकि इस तरह होने वाले हादसों की रोकथाम हो सके.

कुचामनसिटी. शहर के भोम्या जी मोड़ पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. इस दौरान स्टेरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. मदद के लिए दर्जनों लोग राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया.

शिक्षा नगरी कुचामन में बाल वाहिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए.बस शहर के पदमपुरा रोड स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल की है. इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री विजय सिंह चौधरी राजकीय जिला अस्पताल पहुंचे और चोटिल बच्चों का हाल जाना.

पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में सड़क हादसा: पति-पत्नी और मां की मौत, 2 मासूमों सहित चार घायल

बस में थे 30 से ज्यादा बच्चे : थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर पदमपुरा रोड स्थित स्कूल जा रही थी. इसी दौरान पदमपुरा बाइपास भोम्या जी मोड़ के पास एक बाइक चालक बस के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में करीब 30 से अधिक विद्यार्थी सवार थे. बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने कांच के शीशे तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से बाहर निकाला.

परिजनों में मचा हड़कंप : हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. अभिभावक अपने-अपने बच्चे का हालचाल जानने के लिए स्कूल व हॉस्पिटल में दौड़े चले आए. कुछ ही देर में मौके पर शहरवासियों के साथ-साथ परिजनों की भीड़ जुट गई. थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच सामने आया है कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूली बसों की जांच के लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर, आने वाले दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा , ताकि इस तरह होने वाले हादसों की रोकथाम हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.