कुचामनसिटी. शहर के चितावा थाना क्षेत्र के पांचवा ग्राम में बुधवार शाम एक निजी स्कूल की बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही चितावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुचामन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बस चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
परिजनों ने की नारेबाजी : चितावा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि निजी स्कूल की बस क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को छोड़कर आ रही थी. इस दौरान पांचवा ग्राम में बस ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर का चालक काफी दूर जा कर गिरा. इसके कारण मौके पर ही ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र भीचर भीचरो की ढाणी कुकनवाली निवासी की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मृतक के परिजनों ने भी मौके पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों से समझाइश की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : डीग में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
कुचामन पुलिस उप निरीक्षक अरविन्द विश्नोई ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बस को भी जब्त कर लिया गया है. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि निजी स्कूल की बस का ब्रेक फेल हो गया था. इससे बस अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.