ETV Bharat / state

जनता को लाभ देने वाली योजनाओं को चालू रखा जाए, उनके साथ नहीं हो राजनीति-संजय माधव - protest by CPIM in Jaipur - PROTEST BY CPIM IN JAIPUR

सीपीआई-एम के जिला सचिव के नेतृत्व में जयपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

protest by CPIM in Jaipur
सीपीआई-एम का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 7:26 PM IST

भजनलाल सरकार के खिलाफ सीपीआई-एम की नारेबाजी, किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान राज्य कमेटी के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर आम जनता से जुड़ी पानी, बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. राजधानी में भी सीपीआई-एम के जिला सचिव संजय माधव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खासाकोठी सर्किल पर प्रदर्शन कर सभा की और सरकार के खिलाफ रोष जताया. इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया.

सीपीआई-एम के कार्यकर्ता खासा कोठी सर्किल पर एकत्र हुए और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, बिजली कटौती, बिजली-पानी के दामों में बढ़ोतरी, जलदाय विभाग के निजीकरण, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ते हमलों, शहर की बस्तियों में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने, पेपर लीक एवं परीक्षाओं में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बंद पड़े बेरोजगारी भत्ता वापस चालू करने, सरकार के मंत्रियों और विधायकों द्वारा प्रदेश में बनाए जा रहे साम्प्रदायिक माहौल पर लगाम लगाने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: जल निगम बनाने के खिलाफ राजस्थान वॉटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 अगस्त को करेंगे विरोध प्रदर्शन - protest on August 5

सीपीआईएम के जिला सचिव संजय माधव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सरकार अपने वादों पर वह खरा नहीं उतरी. प्रदेश में लगातार बिजली कटौती से आम जनता परेशान है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. पूरे प्रदेश में पेयजल का संकट है और लोग प्राइवेट टैंकरों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार जलदाय विभाग का निजीकरण करने जा रही है. राशन की दुकानों पर जनता को राशन नहीं मिल रहा है. प्रदेश में मनरेगा का ठप पड़ा है.

पढ़ें: पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ाने के खिलाफ कारोबारी लामबंद, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - protest against taxes on used cars

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में भी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. चिरंजीवी योजना का भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. केवल योजना का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को चालू रखा जाए. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदेश सरकार को आम जनता के लिए नई योजनाएं चालू करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में सीपीआई-एम सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी.

भजनलाल सरकार के खिलाफ सीपीआई-एम की नारेबाजी, किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान राज्य कमेटी के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर आम जनता से जुड़ी पानी, बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. राजधानी में भी सीपीआई-एम के जिला सचिव संजय माधव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खासाकोठी सर्किल पर प्रदर्शन कर सभा की और सरकार के खिलाफ रोष जताया. इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया.

सीपीआई-एम के कार्यकर्ता खासा कोठी सर्किल पर एकत्र हुए और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, बिजली कटौती, बिजली-पानी के दामों में बढ़ोतरी, जलदाय विभाग के निजीकरण, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ते हमलों, शहर की बस्तियों में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने, पेपर लीक एवं परीक्षाओं में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बंद पड़े बेरोजगारी भत्ता वापस चालू करने, सरकार के मंत्रियों और विधायकों द्वारा प्रदेश में बनाए जा रहे साम्प्रदायिक माहौल पर लगाम लगाने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: जल निगम बनाने के खिलाफ राजस्थान वॉटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 अगस्त को करेंगे विरोध प्रदर्शन - protest on August 5

सीपीआईएम के जिला सचिव संजय माधव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सरकार अपने वादों पर वह खरा नहीं उतरी. प्रदेश में लगातार बिजली कटौती से आम जनता परेशान है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. पूरे प्रदेश में पेयजल का संकट है और लोग प्राइवेट टैंकरों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार जलदाय विभाग का निजीकरण करने जा रही है. राशन की दुकानों पर जनता को राशन नहीं मिल रहा है. प्रदेश में मनरेगा का ठप पड़ा है.

पढ़ें: पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ाने के खिलाफ कारोबारी लामबंद, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - protest against taxes on used cars

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में भी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. चिरंजीवी योजना का भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. केवल योजना का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को चालू रखा जाए. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदेश सरकार को आम जनता के लिए नई योजनाएं चालू करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में सीपीआई-एम सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jul 31, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.