ETV Bharat / state

राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शिड्यूल जारी, इस तारीख से करें आवेदन - उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन

Enrollment in CM School of Excellence. झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए नामांकन का शिड्यूल जारी हो गया है. 18 फरवरी से 31 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.

Enrollment in excellent school
Enrollment in excellent school
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 10:19 PM IST

रांची: शिक्षा विभाग ने राज्य में संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नामांकन संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को चिट्ठी भेज कर उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है.

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक संचालित होने वाले विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 9 में नामांकन लिया जाएगा. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक संचालित विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में नामांकन लिया जा सकता है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्रों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में उत्कृष्ट विद्यालयों में के कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा. इस हेतु चयन की कार्रवाई चयन परीक्षा के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा की जाएगी.

सात उत्कृष्ट मॉडल विद्यालयों में कक्षा 6 हेतु चयन जैक द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा यदि कक्षा 6 अथवा अन्य कक्षाओं में यदि स्थान रिक्त हो तो राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन मेधाक्रम के अनुसार किया जाएगा. कक्षा 1 से संचालित होने वाले विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा एक में नामांकन लिया जाएगा.


18 फरवरी से 3 मार्च तक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए फार्म भरें

राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में वर्तमान क्षमता एवं बच्चों के नामांकन को देखते हुए खाली सीटों पर नामांकन के लिए 18 फरवरी से 3 मार्च तक आवेदन दिए जाएंगे इससे पहले रिक्तियों की संख्या वर्गवार जारी की जायेगी. जारी दिशा निर्देश के अनुसार 20 मार्च को मेधा सूची जारी कर नामांकन की घोषणा की जाएगी और 21 से 31 मार्च तक नामांकन कार्य पूरे किए जाएंगे. 1 अप्रैल से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा.

रांची: शिक्षा विभाग ने राज्य में संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नामांकन संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को चिट्ठी भेज कर उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है.

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक संचालित होने वाले विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 9 में नामांकन लिया जाएगा. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक संचालित विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में नामांकन लिया जा सकता है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्रों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में उत्कृष्ट विद्यालयों में के कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा. इस हेतु चयन की कार्रवाई चयन परीक्षा के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा की जाएगी.

सात उत्कृष्ट मॉडल विद्यालयों में कक्षा 6 हेतु चयन जैक द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा यदि कक्षा 6 अथवा अन्य कक्षाओं में यदि स्थान रिक्त हो तो राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन मेधाक्रम के अनुसार किया जाएगा. कक्षा 1 से संचालित होने वाले विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा एक में नामांकन लिया जाएगा.


18 फरवरी से 3 मार्च तक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए फार्म भरें

राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में वर्तमान क्षमता एवं बच्चों के नामांकन को देखते हुए खाली सीटों पर नामांकन के लिए 18 फरवरी से 3 मार्च तक आवेदन दिए जाएंगे इससे पहले रिक्तियों की संख्या वर्गवार जारी की जायेगी. जारी दिशा निर्देश के अनुसार 20 मार्च को मेधा सूची जारी कर नामांकन की घोषणा की जाएगी और 21 से 31 मार्च तक नामांकन कार्य पूरे किए जाएंगे. 1 अप्रैल से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मेरी माटी मेरा देश के नारे से गूंजा गिरिडीह शहर, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा

CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.