ETV Bharat / state

गावां स्वास्थ्य केंद्र दवा घोटाला: एक दिन खरीदी, उसी दिन स्टॉक खत्म, सिविल सर्जन बोले- दोषी बचेंगे नहीं - Giridih medicine scam

Gawaan health center medicine scam. गिरिडीह में दवा घोटाले की बू आ रही है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां द्वारा न सिर्फ नियम विरुद्ध दवाएं खरीदी गईं, बल्कि खरीद के दिन ही स्टॉक खत्म हो गया. यहां लाखों की अनियमितता की जांच भी शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं.

Gawaan health center medicine scam
जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 2:22 PM IST

गिरिडीह: गावां सीएचसी में वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है. इस गड़बड़ी का पता गिरिडीह के सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने लगाया है. अनियमितता पकड़े जाने के बाद प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके पदमुक्त कर दिया गया है. जबकि बीपीएम को भी हटा दिया गया है. इसके बाद उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने भी जांच की है.

सिविल सर्जन से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

जांच में शामिल जिला लेखा पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रेखा झा, जिला लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखा पाल एनटीईपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा और जिला सलाहकार कुणाल भारती ने कई बातें नोट की हैं. अब जल्द ही जांच टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस बीच सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि यह गड़बड़ी दवा खरीद में हुई है.

औचक निरीक्षण में मामला आया सामने

सिविल सर्जन ने बताया कि 25 जून को वे गावां स्वास्थ्य केंद्र के रूटीन दौरे पर थे. वे वहां कामकाज देखने गए थे. इस दौरान जब उन्होंने स्टोर और अकाउंट की जांच की तो पहली नजर में लगा कि वहां कई गड़बड़ियां हैं. ये ऐसी गड़बड़ियां थीं, जिनकी पूरी जांच जरूरी थी. इसके बाद एक टीम भेजी गई जिसने कई बिंदुओं पर जांच की. जांच में गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साक्ष्य मिटे नहीं इसलिए हटाए गए पदाधिकारी

सीएस ने बताया कि जब वे गावां सीएचसी के स्टोर में गए तो पाया कि दवाओं की खरीदारी में गड़बड़ी हुई है. यहां उन्होंने पाया कि एक ही दिन दवाओं की खरीदारी हुई और उसी दिन स्टॉक खत्म हो गया. उन्होंने यह भी पाया कि दवाओं की खरीदारी में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. ऐसे में उन्होंने तुरंत निर्णय लिया कि बीपीएम और प्रभारी को हटाना जरूरी है. क्योंकि अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो साक्ष्यों के साथ भी छेड़छाड़ हो सकती है.

प्रभारी - बीपीएम से पूछताछ

इधर, जांच टीम ने निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार और बीपीएम प्रमोद वर्णवाल से पूछताछ की है. पूछताछ में परत दर परत गड़बड़ी की पोल खुलती जा रही है. हालांकि, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वे सही जानकारी दे पाएंगे.

दवा आया लेकिन गया कहां पता नहीं

इस बीच जांच टीम ने आयुष्मान केंद्र की देखरेख करने वाले कर्मी मनीष कुमार से भी पूछताछ की है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान मरीजों के प्रतिदिन के इलाज का रजिस्टर मांगा गया. इस रजिस्टर में भी गड़बड़ियां पाई गईं. कर्मी ने जांच टीम को बताया कि वह केवल दवा रिसीव करता था. दवा कहां ले जाई जाती थी, इसकी जानकारी उसे नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ खर्च कर 100 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश, ईडी ने मामले का किया पर्दाफाश - Ranchi Land scam

यह भी पढ़ें: खूंटी तालाब घोटाला: जांच के बीच विभाग ने फिर शुरू किया निर्माण कार्य, गलतियों को छिपाने की कोशिश या अधूरा काम किया जा रहा पूरा? - Khunti Pond Scam

यह भी पढ़ें: तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर लूट! जमीन पर काम में घालमेल, कागज पर काम पूरा, जिनके नाम पर हुई निकासी उन्हें पता ही नहीं - Pond scam in Khunti

गिरिडीह: गावां सीएचसी में वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है. इस गड़बड़ी का पता गिरिडीह के सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने लगाया है. अनियमितता पकड़े जाने के बाद प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके पदमुक्त कर दिया गया है. जबकि बीपीएम को भी हटा दिया गया है. इसके बाद उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने भी जांच की है.

सिविल सर्जन से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

जांच में शामिल जिला लेखा पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रेखा झा, जिला लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखा पाल एनटीईपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा और जिला सलाहकार कुणाल भारती ने कई बातें नोट की हैं. अब जल्द ही जांच टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस बीच सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि यह गड़बड़ी दवा खरीद में हुई है.

औचक निरीक्षण में मामला आया सामने

सिविल सर्जन ने बताया कि 25 जून को वे गावां स्वास्थ्य केंद्र के रूटीन दौरे पर थे. वे वहां कामकाज देखने गए थे. इस दौरान जब उन्होंने स्टोर और अकाउंट की जांच की तो पहली नजर में लगा कि वहां कई गड़बड़ियां हैं. ये ऐसी गड़बड़ियां थीं, जिनकी पूरी जांच जरूरी थी. इसके बाद एक टीम भेजी गई जिसने कई बिंदुओं पर जांच की. जांच में गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साक्ष्य मिटे नहीं इसलिए हटाए गए पदाधिकारी

सीएस ने बताया कि जब वे गावां सीएचसी के स्टोर में गए तो पाया कि दवाओं की खरीदारी में गड़बड़ी हुई है. यहां उन्होंने पाया कि एक ही दिन दवाओं की खरीदारी हुई और उसी दिन स्टॉक खत्म हो गया. उन्होंने यह भी पाया कि दवाओं की खरीदारी में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. ऐसे में उन्होंने तुरंत निर्णय लिया कि बीपीएम और प्रभारी को हटाना जरूरी है. क्योंकि अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो साक्ष्यों के साथ भी छेड़छाड़ हो सकती है.

प्रभारी - बीपीएम से पूछताछ

इधर, जांच टीम ने निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार और बीपीएम प्रमोद वर्णवाल से पूछताछ की है. पूछताछ में परत दर परत गड़बड़ी की पोल खुलती जा रही है. हालांकि, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वे सही जानकारी दे पाएंगे.

दवा आया लेकिन गया कहां पता नहीं

इस बीच जांच टीम ने आयुष्मान केंद्र की देखरेख करने वाले कर्मी मनीष कुमार से भी पूछताछ की है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान मरीजों के प्रतिदिन के इलाज का रजिस्टर मांगा गया. इस रजिस्टर में भी गड़बड़ियां पाई गईं. कर्मी ने जांच टीम को बताया कि वह केवल दवा रिसीव करता था. दवा कहां ले जाई जाती थी, इसकी जानकारी उसे नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ खर्च कर 100 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश, ईडी ने मामले का किया पर्दाफाश - Ranchi Land scam

यह भी पढ़ें: खूंटी तालाब घोटाला: जांच के बीच विभाग ने फिर शुरू किया निर्माण कार्य, गलतियों को छिपाने की कोशिश या अधूरा काम किया जा रहा पूरा? - Khunti Pond Scam

यह भी पढ़ें: तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर लूट! जमीन पर काम में घालमेल, कागज पर काम पूरा, जिनके नाम पर हुई निकासी उन्हें पता ही नहीं - Pond scam in Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.