वाराणसी: आज सावन शिवरात्रि का पावन पर्व है. सावन शिवरात्रि के मौके पर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही प्रयागराज से जल लेकर आने वाले कांवरियों का जत्था लगातार विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहा है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक दोपहर 12:00 तक विश्वनाथ मंदिर में लगभग 94 हजार भक्तों ने दर्शन कर लिए हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. वहीं विश्वनाथ मंदिर परिसर में कांवरियों और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी लोग प्रयास करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर नमामि गंगे ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पर्यावरण संरक्षण के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
श्रावण मास की शिवरात्रि के मौके पर बाबा विश्वनाथ की सुबह मंगला आरती संपन्न करने के बाद अभिषेक संपन्न किया गया. मंगला आरती और मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक पूर्ण हुआ. इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. सुबह से ही भक्तों की जबरदस्त भीड़ विश्वनाथ मंदिर में देखने को मिल रही है. उनकी सुरक्षा सुविधा के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी विशेष प्रबंध किया है.
मंदिर प्रशासन का कहना है, कि सोमवार की तुलना में आज सुबह से ही जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि शिवरात्रि का पावन पर्व अपने आप में महत्वपूर्ण रहता है. मास शिवरात्रि हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि के रूप में विशेष महत्व रखती है. सावन के मौके पर इस सावन शिवरात्रि का और भी विशेष महत्व हो जाता है. इसलिए, बड़ी संख्या में भक्तों का विश्वनाथ मंदिर में आना हुआ है.
श्रावण मास शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दोपहर 12:00 बजे तक दर्शनार्थियों की कुल संख्या 94325 रही है. "वहीं सावन की शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में जागाई पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने में लोग जुटे हैं. पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखी तख्तियों के माध्यम से संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया, कि पर्यावरण हमारी अमूल्य निधि है, जब हम जागरूक होंगे, तभी पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले हानिकारक तत्वों से इसको दूर रखेंगे.
यह भी पढ़े-बाबा विश्वनाथ धाम की बढ़ी आमदनी; मंदिर में भक्तों की बढ़ रही संख्या ने भी तोड़ा रिकॉर्ड - Baba Vishwanath Dham