अंबाला: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है. जो कि महादेव और उनके भक्तों के लिए बहुत खास होता है. शिव जी के भक्त हरिद्वार समेत अन्य जगहों से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. ज्यादातर श्रद्धालु कांवड़ यात्रा नहीं कर पाते ऐसे भक्तों के लिए डाक विभाग मंदिरों के बाहर ही गंगाजल की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. वहीं, से भक्त गंगाजल खरीदकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पाएंगे.विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि पर अंबाला के कुछ शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल स्टॉल लगाई जाएगी. यहां से 30 रुपये की बोतल खरीदकर भक्त जलाभिषेक कर पाएंगे.
शिव मंदिरों में लगाया जाएगा स्टॉल : जीपीओ अंबाला कैंट के प्रवर डाकपाल हरीश कुमार गुंबर ने बताया कि सावन सोमवार के दिन अंबाला के सभी बड़े शिव मंदिरों में स्टॉल लगाकर गंगाजल को भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि आप चाहते हैं कि आपको गंगाजल जल्दी मिल जाए तो आप अभी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे वहां से ले सकते हैं. डाक विभाग लोगों की सुविधा के लिए मात्र 30 रुपए में गंगाजल की बोतल दे रहा है. वहीं डाक विभाग की इस स्कीम की लोग अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने डाक विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि जो लोग हरिद्वार और ऋषिकेश नहीं जा पाते, अब वे आसानी से भोले बाबा को गंगाजल चढ़ा पाएंगे. कुल मिलाकर डाक विभाग की इस पहल से भगवान भोलेनाथ के भक्तों को काफी ज्यादा सहूलियत होने वाली है
पवित्र माना जाता है गंगाजल : हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत ज्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है. ऐसे में हर भक्त की इच्छा होती है कि वो इस दिन भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढाएं, लेकिन गंगाजल हर भक्त को मिल नहीं पाता है. ऐसे में अगर आप अंबाला में रहते हैं, तो आपको इस बार ज़रा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डाक विभाग भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए गंगाजल का स्टॉल लगाने जा रहा है. इन स्टॉल से गंगाजल लेकर आप भी अपने आराध्य को गंगाजल चढ़ा पाएंगे.
ये भी पढ़ें: महादेव के प्रिय सावन महीने की शुरुआत, आज पहला सोमवार, 72 साल बाद बना खास संयोग - Sawan month first Monday
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए आसानी से मिलेगा गंगाजल, डाक विभाग की ख़ास पहल