वाराणसी : आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के इस पावन पर्व पर आज काशी में एक अलग और अद्भुत भाईचारे का नजारा दिखाई दिया. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कांवड़ मार्ग पर दुकानों के बाहर नाम लिखे जाने को लेकर वर्ग विशेष के लोग नाराज हैं तो वहीं बनारस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया. भीषण गर्मी में उन्हें पानी की बोतलें देकर उन्हें धन्यवाद किया. कहा कि वह काशी में फिर पधारे.
इसे भी पढ़े-बोल बम के जयकारों से गूंज उठी काशी, मंगला आरती के साथ खुले बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट - Sawan 2024
वाराणसी हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल प्रस्तुत करती रही है. यही वजह है कि वाराणसी में हिंदू मुस्लिम सभी मिलजुल कर रहते हैं और हर त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. आज सावन का पहला सोमवार भी इसी तरह हर कोई मना रहा है. वाराणसी में मुस्लिम समुदाय के लोग विश्वनाथ मंदिर के पास कतार में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे शिवभक्तों पर फूल बरसाए. अनोखे अंदाज में शिवभक्तों का स्वागत किया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. दुकानों का बाहर नाम लिखें या न लिखें, हमें इससे मतलब नहीं है. हम बनारस में आए शिवभक्त साथियों का स्वागत कर रहे हैं. फूलों की बारिश कर रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए उन्हें पानी उपलब्ध करवा रहे हैं. हम यह बताना चाहते हैं, कि काशी के लोग सर्वधर्म सौहार्द के साथ रहते हैं और सभी धर्म को साथ लेकर चलते हैं.
नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर उतारी आरती : सावन के प्रथम सोमवार को नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गंगा निर्मलीकरण का आवाह्न किया. गंगा स्नान व श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गंगा द्वार पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के साथ आरती करके स्वच्छता का संकल्प दिलाया. वहीं नमामि गंगे ने राष्ट्रध्वज, स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया गया. 'आओ घर-घर अलख जगाएं- मां गंगा को निर्मल बनाएं' व 'सबका साथ हो गंगा साफ हो गंगा' के उद्घोष के बीच मां गंगा की आरती उतारी.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सावन शिव को प्यारा है और शिव हम सभी के प्यारे हैं. भगवान शिव हमें वसुधैव कुटुंबकम और पर्यावरण संरक्षण की परिकल्पना समझाते हैं. बाबा से हमने खुशहाल, समृद्धिशाली और आत्मनिर्भर भारत की कामना की है. इस आयोजन में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े-पर्यटकों के लिए अच्छी खबर; बनारस में 25 करोड़ से बन रहे 5 वेलनेस सेंटर, केरल की तर्ज पर योग-ध्यान और पारंपरिक थेरेपी की सुविधा - Varanasi Wellness Center